राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नेशनल बास्केटबॉल में मोहित कुमार ने जीता स्वर्ण पदक, ग्रामीणों ने स्वागत में बिछाए पलक पावड़े - barmer player won gold medal - BARMER PLAYER WON GOLD MEDAL

बाड़मेर जिले के एक छोटे से गांव के छात्र मोहित कुमार ने 38वीं यूथ अंडर 17 नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर सबको चौका दिया. मोहित बारहवीं का छात्र है. उसके पिता किसान हैं.

Mohit of Barmer won gold medal in national basketball competition
नेशनल बास्केटबॉल में मोहित कुमार ने जीता स्वर्ण पदक, ग्रामीणों ने स्वागत में बिछाए पलक पावड़े

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 20, 2024, 3:43 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 4:57 PM IST

नेशनल बास्केटबॉल में मोहित कुमार ने जीता स्वर्ण पदक, ग्रामीणों ने स्वागत में बिछाए पलक पावड़े

बाड़मेर. गत दिनों पुड्डुचेरी में हुई 38वीं यूथ अंडर 17 नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान के बाड़मेर जिले के नागड़दा गांव के किसान के बेटे मोहित कुमार ने स्वर्ण पदक जीता है. जीत के बाद शनिवार को पहली बार मोहित बाड़मेर पहुंचा. वहां रेलवे स्टेशन पर मोहित के स्वागत के लिए लोगों ने पलक पावड़े बिछा दिए. उसे फूल मालाओं से लाद दिया.

मोहित कुमार की इस सफलता के बाद परिवार और क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. मोहित ने बताया कि 15 अप्रैल को पुड्डुचेरी में 38वीं यूथ अंडर 17 नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता हुई थी. उसने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए उसने पहले से ही कड़ी मेहनत करना शुरू कर दिया था, इसलिए इसमें गोल्ड मैडल मिलने से वह बहुत खुश है.

पढ़ें:जॉब नहीं मिलने के कारण बास्केटबॉल से मुंह मोड़ रहे सीनियर खिलाड़ी, जूनियर्स नेवी, एयरफोर्स टीम का बढ़ा रहे मान

परिवार और क्षेत्र के लोग भी इस प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साहित थे. मोहित ने अपनी सफलता का श्रेय किसान पिता पाबूराम को दिया है. मोहित के अनुसार उसके पिता को खेत में मेहनत करता देख उसे भी खेल में खूब मेहनत करने की प्रेरणा मिलती थी. बता दें कि मोहित जिले के छोटे से गांव नागड़दा का रहने वाला है. जिला मुख्यालय के पीएमश्री स्टेशन रोड बाड़मेर विद्यालय में 12वीं विज्ञान वर्ग में अध्ययनरत है. मोहित के पिता पाबूराम खेत में किसानी का काम करते हैं. वह पिछले 5 सालों से बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए निरंतर अभ्यास कर रहा है. अब मोहित कुमार ने 38वीं यूथ अंडर 17 नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में उसने स्वर्ण पदक जीता है.

Last Updated : Apr 20, 2024, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details