लखनऊ में पूर्व आईएएस पत्नी हत्याकांड के संदिग्ध. (Photo Credit-CCTV) लखनऊ : रिटायर्ड IAS देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहनी दुबे की हत्या की साजिश उनके इंदिरानगर के मकान में ही रची गई. लखनऊ पुलिस की जांच में यह साफ हो गया है कि यह हत्या जिसने भी करवाई है, वह घर का ही सदस्य है. हालांकि पुलिस के सामने चुनौती सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए दो संदिग्धों को पकड़ने की है. पुलिस को शक है कि उन्होंने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया. फिलहाल 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ कुछ खास हाथ नहीं लगा है.
बता दें, शनिवार को लखनऊ के गाजीपुर थानांतर्गत इंदिरानगर में रहने वाले रिटायर्ड IAS अफसर देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहनी दुबे की हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड को लूट की घटना दिखाने की कोशिश की गई, लेकिन बीते दिनों दुबे के घर में हुए घटनाक्रम और क्राइम सीन देखने के बाद लखनऊ पुलिस की जांच घरेलू विवाद की तरह घूम रही है.
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरी ने बताया कि मोहनी दुबे की हत्या का खुलासा करने के लिए आठ टीमें गठित की गई हैं. सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए दो संदिग्धों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. प्राथमिक जांच और कुछ साक्ष्यों के आधार पर सामने आया है कि हत्याकांड की साजिश मोहनी दुबे के घर से ही रची गई थी. जिसमें घर के ही किसी सदस्य की संलिप्लता के इनपुट मिले हैं. फिलहाल जब तक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए संदिध युवक गिरफ्त में नहीं आते कुछ भी कहना मुश्किल है.
जुड़ रहा कैंट कनेक्शन :हत्याकांड में कैंट कनेक्शन भी सामने आया है. जिन संदिग्ध युवकों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है वे हत्याकांड के बाद कैंट इलाके की ओर गए थे. इसके अलावा मोहनी दुबे का मायका भी कैंट में ही है. इसके अलावा देवेंद्र नाथ दुबे के दोनों ड्राइवर रवि और अखिलेश कैंट में रहते हैं. ऐसे में अब पुलिस कैंट कनेक्शन के बिंदि तलाश रही है. पुलिस कैंट के कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर तफ्तीश कर रही है.
छोटे बेटे से पूछताछ :मोहनी दुबे हत्याकांड के दिन और फिर उसके दूसरे दिन लखनऊ पुलिस के वरिष्ठ अफसरों ने देवेंद्र नाथ दुबे की पहली पत्नी के छोटे बेटे प्रतीक से पूछताछ की. प्रतीक लखनऊ में तकरोही स्थित एक किराए के मकान में रहता है. यह बात पुलिस को खटक रही थी कि वह खुद का मकान होने पर भी किराए पर क्यों रह रहा था. ऐसे में पुलिस ने प्रतीक से घर छोड़ने का कारण आदि के साथ मोहनी दुबे से उसके संबंधों के विषय में पूछताछ की. प्रतीक ने बताया है कि वह जापान में नौकरी करता था, लेकिन उसने अपने दोस्त साथ स्टार्टअप शुरू किया था. जिसके चलते वह लखनऊ आ गया और देवेंद्र नाथ के साथ ही रहने लगा था, लेकिन 23 मई को तकरोही में एक किराए के मकान में रहने लगा था. हालांकि उसने मोहनी दुबे से संबंधों के विषय में कुछ भी खुल कर नहीं बताया है.
यह भी पढ़ें : EX IAS की पत्नी के हत्यारों का CCTV; एक ने लगाया हेलमेट तो दूसरे ने टांग रखा बैग, पुलिस को अपनों पर ही शक - Mohini Dubey Murder Case UPDATE
यह भी पढ़ें : वाराणसी: सपा कार्यकर्ताओं ने की आईएएस की पत्नी की हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग