राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर का मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय NIRF इंडिया रैंकिंग में शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में शामिल - NIRF 2024

NIRF India Rankings 2024, एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2024 में देश के शीर्ष 100 राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालयों में उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय को भी शामिल किया गया है. विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग ने 59वां स्थान हासिल किया है.

NIRF India Rankings 2024
सुखाड़िया विश्वविद्यालय NIRF इंडिया रैंकिंग में शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में शामिल (ETV BHARAT UDAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 14, 2024, 8:47 AM IST

उदयपुर :एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2024 में उदयपुर का मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय देश के शीर्ष 100 राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालयों में शामिल किया गया है. विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग ने 59वां स्थान स्थान प्राप्त किया है.

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि भारत सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय द्वारा सोमवार शाम को इस साल की एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग्स जारी की गई. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा के कुशल नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर एनआईआरएफ रैंकिंग हासिल की है. खास तौर पर फार्मेसी विभाग ने पिछले वर्ष की तुलना में 14 रैंक ऊपर उठकर 59वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है.

इसे भी पढ़ें -NIRF रैंकिंग टॉप 100 में प्रदेश के चार संस्थान, जोधपुर एम्स शामिल लेकिन वनस्थली विद्यापीठ बाहर - NIFR ranking 2024

आईक्यूएसी निदेशक प्रो. शूरवीर एस. भानावत ने बताया कि पूरे भारत में फार्मेसी विभाग को 59वीं रैंक मिली है, जो पिछले साल 76वीं रैंक थी. इसी तरह राज्य विश्वविद्यालयों की श्रेणी में पूरे भारत में 51 से 100 बैंड में जगह बनाई है, जबकि सभी विश्वविद्यालयों की श्रेणी में 152 से 200 बैंड में जगह बनाई है.

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को बधाई दी है. साथ ही आशा व्यक्त की, कि सभी के सामूहिक प्रयासों से उपलब्धियों का यह क्रम भविष्य में भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details