हिसार:हरियाणा में बीजेपी का पूरा फोकस इन दिनों निकाय चुनाव पर है. बीजेपी निकाय चुनाव में जनता को अपने पाले में लेने के लिए लगातार चुनाव प्रचार कर रही है. साथ ही जनता के बीच जाकर जनता से वोट की अपील कर रही है. इस बीच मोहनलाल बडौली हिसार निकाय चुनाव का प्रचार करने पहुंचे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जनता से प्रवीण पोपली के पक्ष में वोट की अपील की है. साथ ही निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया.
सांसद जेपी के बयान पर किया पलटवार: इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने हिसार के सांसद जेपी के एयरपोर्ट वाले बयान पर पलटवार किया. बडौली ने कहा, "एयरपोर्ट को लेकर सब ठीक ठाक हो जाएगा. जल्द ही हिसार में हवाई सेवा का लाभ हरियाणा की जनता को मिलेगा. प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने से हिसार की जनता के सभी काम आसान होंगे. कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी."
कांग्रेस पर किया प्रहार:साथ ही बडौली ने कहा कि, "नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत तय है. जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की ठान ली है. गुटों में बंटी कांग्रेस चुनाव लड़ना तो दूर अपने सभी धड़ों को भी एकजुट नहीं कर पाई है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में तीसरी बार भाजपा को जनादेश देकर जनता ने डबल इंजन की सरकार बनाई है.अब निकाय चुनाव में जनता भाजपा का साथ देकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का पूरा मन बना चुकी है. लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि केंद्र और हरियाणा में भाजपा की सरकार है, इसलिए क्षेत्र का विकास ट्रिपल इंजन की सरकार में संभव है."