पन्ना।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खजुराहो सीट पर प्रचार करने आ रहे हैं. वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पन्ना जिले के पवई विधानसभा क्षेत्र में सीएम मोहन यादव 18 अप्रैल को शाम 6 बजे रोड शो करेंगे. इसके बाद वह 6:30 बजे कुआं ताल मेला पहुंचेंगे, जहां पर सिद्ध स्थान मां कंकाली मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. शाम 7:30 बजे पन्ना पहुंच कर श्री जुगल किशोर मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे. बीजेपी प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ रहेंगे.
बड़े मार्जिन से जीतना चाहते हैं वीडी शर्मा
खजुराहो का चुनाव अब टीम वीडी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है, जिसमें छोटी जीत नहीं चलेगी. बीजेपी की जीत में शायद ही अब किसी को कोई संशय हो, लेकिन सारा खेल अब जीत के अंतर पर आकर टिक गया है. खजुराहो सीट पर तमाम अनुकूल परिस्थिति बन जाने के बावजूद यदि डिफरेंस बड़ा नहीं रहा तो दिल्ली को क्या जवाब दिया जाएगा, इसी कारण बैठकें हो रही हैं. बार-बार यही कहा जा रहा है कि कार्यकर्ता ओवर कॉन्फिडेंस में न रहें. सूत्रों का कहना है कि पिछले चुनाव में भले ही वीडी शर्मा लगभग 5 लाख के अंतर से जीते हों और इस बार भी सारे समीकरण उनके पक्ष में बन चुके हैं लेकिन विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के अंदर बेचैनी पैदा कर रहे हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |