मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

"इंडस्ट्री के लिए मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा लैंड बैंक", यूके के निवेशकों से बोले मोहन यादव - MOHAN YADAV UK LONDON TOUR

मोहन यादव ने यूके के निवेशकों को मध्यप्रदेश आने का न्यौता दिया. उन्होंने कहा एनर्जी, इंफ्रास्टक्चर, फार्मा के क्षेत्र में एमपी में अपार संभावनाएं हैं.

Mohan Yadav meeting With Investors
इंडस्ट्री के लिए एमपी में सबसे बड़ा लैंड बैंक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 9:06 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 10:46 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव चार दिन के विदेश दौरे पर हैं. जहां वो मध्य प्रदेश में निवेश के लिए उद्योगपतियों से चर्चा कर रहे हैं. मंगलवार को यूनाइटेड किंगडम के ताज होटल में सीएम ने मध्य प्रदेश में निवेश के अनुकूल माहौल को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के बाद का भारत अलग था, अब का भारत अलग है. आज देश के इंफ्रास्टक्चर और सेवाओं में विस्तार हो रहा है. यहां निवेश की पर्याप्त संभावनाएं हैं.

इंग्लैंड और भारत की साझी विरासत

सीएम ने कहा कि "इंग्लैंड और भारत की कई साझी विरासत हैं. ये साझी विरासत हमारी राजनीतिक परिस्थियां हैं जिसमें लोकतंत्र का गौरव भी है. जो भारत में भी है और इंग्लैंड में भी है. हमारी अपनी विरासत के काल में यदि हमारी तरफ इंग्लैंड आकर्षित हुआ था, तो व्यापार और व्यवसायिक कारण थे. उसी व्यवसाय की वजह से इंग्लैंड ने अपनी प्रगति की." उन्होंने कहा कि हमारी सदियों से गुटनिरपेक्ष होने की पहचान रही है.

प्रवासियों से वापस लौटने की अपील

मुख्यमंत्री ने प्रवासी उद्यमियों से कहा कि "भारत में पहले अवसर कम थे. जिसके कारण हम किसी और देश में आकर अपने आर्थिक विकास का मार्ग खोजते थे. लेकिन अब अपने देश और मध्य प्रदेश में भी पर्याप्त संभावनाएं हैं. हमने यहां आने से पहले अपने प्रदेश और देश के निवेशकों से चर्चा की. प्रदेश का डाटा एकत्रित किया और किन क्षेत्रों में संभावनाएं हैं. उनके लिए रोडमैप तैयार किया है. इसलिए आप लोग मध्य प्रदेश के इंडस्ट्री फ्रेंडली माहौल का लाभ उठाएं."

इंडस्ट्री के लिए एमपी में सबसे बड़ा लैंड बैंक (ETV Bharat)

मध्य प्रदेश के पास इंडस्टी के लिए बड़ा लैंड बैंक

सीएम ने कहा कि "आज भयावहता की जो आहट यूरोप से आ रही है, वही एशिया में है. लेकिन यदि शांति कि यदि कहीं से आहट आ रही है, तो उस देश की साख भी है और धाक भी. सबसे बड़ी बात हमारे यहां राजनीतिक स्थायित्व है. माइनिंग के मामले में हमारा मध्य प्रदेश नंबर वन आया. हमने साफ सुथरे ढंग से खदानों की नीलामी की. हमारे यहां हर काम में पारदर्शिता है. आज मध्य प्रदेश में उद्योगों के लिए जितना बड़ा लैंड बैंक है, वो न तो महाराष्ट्र और न कोयंबटूर में है".

यूके के निवेशको को मध्य प्रदेश आने की अपील (ETV Bharat)

इन उद्योगपतियों ने निवेश की इच्छा जताई

सीएम ने बताया कि उनकी मुलाकाम स्टील किंग मित्तल से हुई है. उन्होंने मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए आश्वस्त किया है. सीएम ने कहा कि एनर्जी, इंफ्रास्टक्चर, फार्मा के मामले में मध्य प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं. आज प्रदेश का जो एग्रीकल्चर में ग्रोथ रेट है, उससे फूड इंडस्ट्री में बड़ी संभावनाएं हैं. सीएम ने बताया कि रियल स्टेट कारोबारी हीरानंदानी ने उनसे सेमी कंडक्टर लगाने के लिए चर्चा की थी. इस पर अधिकारियों ने उनसे कहा था कि यदि आप 100 करोड़ रुपये इंवेस्ट करते हैं, तो हम आपको इंसेटिव बोनस भी देंगे. इस पर उन्होंने कहा है कि मैं मध्य प्रदेश में 25 हजार करोड़ रुपये इंवेस्ट करने की सोच रहा हूं.

Last Updated : Nov 26, 2024, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details