मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहन यादव ने दिखाए सख्त तेवर, रीवा में अवैध कॉलोनी पर सबसे बड़ी कार्रवाई - Rewa Illegal Colony Demolition

मध्य प्रदेश में जर्जर मकानों के गिरने की लगातार हो रही घटनाओं के बाद सीएम ने सख्त रुख अपनाया है. सीएम मोहन यादव के निर्देश पर ऐसे स्थानों को चिन्हित करते हुए कड़ी कार्रवाई की जा रही है जहां पर हादसा होने के संभावना है. इसके बाद रीवा में 40 एकड़ जमीन पर बन रही अवैध कॉलोनी पर प्रशासन का हथौड़ा चला है.

MOHAN YADAV ACTION ILLEGAL COLONY  Rewa
मोहन यादव ने दिखाए सख्त तेवर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 6, 2024, 9:59 AM IST

Updated : Aug 6, 2024, 10:06 AM IST

रीवा :शहर से लगे बीहर नदी के तट पर कराए जा रहे अनेक अवैद्य निर्माणों पर सीएम के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को दल बल के साथ पहुंची एसडीएम ने नदी तट के करीब 40 एकड़ भूमि में करवाए जा रहे अवैध कलोनी के निर्माण को मौके पर ही तोड़ने के आदेश दे दिए, जिसके बाद प्रशासन का हथौड़ा चल पड़ा.

मौके पर मौजूद एसडीएम वैशाली जैन (Etv Bharat)

प्रदेश में अबतक की सबस बड़ी कार्रवाई

गौरतलब है कि रविवार को सीएम ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद प्रशासनिक टीमें अलर्ट हुई. सोमवार को रीवा में स्थित बीहर नदी के तट पर हो रहे 40 एकड़ भूमि पर निर्माण कार्य की भनक जिला प्रशासन को लगी. इसके बाद एसडीएम वैशाली जैन के नेतृत्व में एक टीम मौके के लिए रवाना हुई. मौके कर पहुंचकर एसडीएम ने जांच पड़ताल की और अवैध कॉलोनी पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए निर्माण कार्य रोका और जेसीबी से निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई.

नदी किनारे बन रही थी अवैध कॉलोनी (Etv Bharat)

इस वजह से हुई कार्रवाई

सीएम के निर्देश के बाद अवैध कॉलोनी पर हुई कार्रवाई से बिल्डरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. सोमवार को प्रशासन ने जिस अवैध कलोनी पर कार्रवाई की है उस कालोनी का निमार्ण शांति रॉयल स्टेट द्वारा कराया जा रहा था. इसके बाद एसडीएम वैशाली जैन मौके पर पहुंची और अवैध कॉलोनीयों को चिन्हित किया गया जिसमें पाया गया कि तालाब के किनारे बिल्डर के द्वारा अवैध तरीके से रोड बनाकर वहां प्लॉटिंग कराई जा रही थी, जिसके कारण भविष्य में घर बन जाने के बाद वहां बड़ा हादसा हो सकता था.

अवैध निर्माण को एसडीएम को प्रशासन द्वारा तोड़ा जा रहा है (Etv Bharat)

Read more -

रीवा पुलिस ने ऐसा क्या कर दिया काम, मध्यप्रदेश के DGP को कहना पड़ा Well done रीवा पुलिस

SDM ने लगाई सरपंच सचिव को फटकार

कार्रवाई के दौरान एसडीएम वैशाली जैन ने सरपंच सचिव और इंजीनियर को तत्काल मौके पर बुलवाया. उन्होंने दस्तावेज देखने के बाद सरपंच सचिव को जमकर फटकार लगाई. एसडीएम ने दस्तावेज दिखाते हुए कहा, ''जो तुमने कॉलोनाइजर को परमिशन दिया है, उसका परमिशन जारी करने का तुम्हें कोई अधिकार नहीं है.'' एसडीम ने तत्काल पुलिस को निर्देश दिए कि इनके दस्तावेजों की जांच कर इन्हें थाने में बिठाया जाए.

Last Updated : Aug 6, 2024, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details