रीवा :शहर से लगे बीहर नदी के तट पर कराए जा रहे अनेक अवैद्य निर्माणों पर सीएम के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को दल बल के साथ पहुंची एसडीएम ने नदी तट के करीब 40 एकड़ भूमि में करवाए जा रहे अवैध कलोनी के निर्माण को मौके पर ही तोड़ने के आदेश दे दिए, जिसके बाद प्रशासन का हथौड़ा चल पड़ा.
प्रदेश में अबतक की सबस बड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि रविवार को सीएम ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद प्रशासनिक टीमें अलर्ट हुई. सोमवार को रीवा में स्थित बीहर नदी के तट पर हो रहे 40 एकड़ भूमि पर निर्माण कार्य की भनक जिला प्रशासन को लगी. इसके बाद एसडीएम वैशाली जैन के नेतृत्व में एक टीम मौके के लिए रवाना हुई. मौके कर पहुंचकर एसडीएम ने जांच पड़ताल की और अवैध कॉलोनी पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए निर्माण कार्य रोका और जेसीबी से निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई.
इस वजह से हुई कार्रवाई
सीएम के निर्देश के बाद अवैध कॉलोनी पर हुई कार्रवाई से बिल्डरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. सोमवार को प्रशासन ने जिस अवैध कलोनी पर कार्रवाई की है उस कालोनी का निमार्ण शांति रॉयल स्टेट द्वारा कराया जा रहा था. इसके बाद एसडीएम वैशाली जैन मौके पर पहुंची और अवैध कॉलोनीयों को चिन्हित किया गया जिसमें पाया गया कि तालाब के किनारे बिल्डर के द्वारा अवैध तरीके से रोड बनाकर वहां प्लॉटिंग कराई जा रही थी, जिसके कारण भविष्य में घर बन जाने के बाद वहां बड़ा हादसा हो सकता था.