मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संसद और विधानसभाओं में आरक्षण से सशक्त होंगी महिलाएं, मोहन यादव का बड़ा बयान - Mohan Yadav on women reservation - MOHAN YADAV ON WOMEN RESERVATION

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कहना है कि संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने से वह और सशक्त होंगी. दुनिया भारतीय लोकतंत्र की ताकत देखेगी.

MOHAN YADAV ON WOMEN RESERVATION
संसद और विधानसभाओं में आरक्षण से सशक्त होंगी महिलाएं (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 6:57 PM IST

Updated : Aug 19, 2024, 7:22 PM IST

उज्जैन, पीटीआई: 19 अगस्त को उज्जैन पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, ''संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का कदम उन्हें बहुत सशक्त बनाएगा.'' पीटीआई से बात करते हुए मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि, ''सरकार महिला कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.'' इस दौरान सीएम ने निर्वाचित निकायों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाले कानून के लिए मोदी सरकार की तारीफ की.

'दुनिया देखेगी भारतीय लोकतंत्र की ताकत'

मोहन यादव ने आगे कहा कि ''लोक कल्याण कार्यों में महिलाओं की भूमिका बढ़ी है. प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है. यह एक बड़ा फैसला है. दुनिया भारतीय लोकतंत्र की ताकत देखेगी. मोदी जी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ता रहेगा." आपको बता दें कि 18 अगस्त को यूनिसेफ की भारत इकाई ने मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई एक अनूठी पहल की सराहना की है. इस पहल के अंतर्गत किशोरियों में मासिक धर्म स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए स्कूली छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें:

'जब मैं मुख्यमंत्री नहीं था तब भी यहीं राखी बंधवाता था', किस जगह के लिए यह बात कह गए मोहन यादव

अब आएगी ईवी क्रांति, इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सरकार करेगी मदद, जाने किस वाहन पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

सैनिटरी पैड के लिए छात्राओं को दिए गए रुपए

इस प्रशंसा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "सरकार ने हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी में पढ़ने वाली लड़कियों को सैनिटरी पैड मुहैया कराने की योजना की घोषणा की थी. मैं आभारी हूं क्योंकि सरकार की इस योजना की सराहना की गई है." गौरतलब है कि 11 अगस्त को मोहन यादव ने समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत सैनिटरी नैपकिन के लिए 19 लाख स्कूली छात्राओं के खातों में 57.18 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे. इस पहल के तहत कक्षा 7वीं से 12वीं तक की छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन मुहैया कराए जाते हैं. वहीं सावन के अंतिम सोमवार के मौके पर मोहन यादव उज्जैन महाकाल के दर्शन करने पहुंचे और शाही सवारी में सम्मलित हुए.

Last Updated : Aug 19, 2024, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details