भोपाल:महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को मिली भारी भरकम जीत का जश्न मध्यप्रदेश में भी मनाया गया. भोपाल में बीजेपी मुख्यालय में विजयपुर की हार के अफसोस से ज्यादा महाराष्ट्र में महायुति की जीत का उल्लास था. उत्साही भाजपाईयों ने दिन में ही पटाखे की लड़ें चला दीं और भरपूर आतिशबाजी की गई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अलग अलग हिस्सों में प्रचार करने पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, ''महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को मिली जीत के कई संदेश हैं. मैं चुनाव में महाराष्ट्र में कहता था कि बाला साहेब की आत्मा रो रही होगी ये देखकर कि शिवसेना ने कांग्रेस से समझौता कर लिया. असली शिवसेना कौन सी है, जनता ने जवाब दे दिया है.''
महाराष्ट्र की जीत का एमपी में जश्न, मोहन बोले-असली शिवसेना सामने
भोपाल में बीजेपी मुख्यालय में हुए जश्न में सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि, ''हम सब जानते हैं कि महाराष्ट्र में महायुति को मिली ये बड़ी जीत कई सारे लोगों के लिए सबक है. खासकर उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की पार्टी, इन सब ने लोकसभा में जमावट की थी. असली शिवसेना कौन सी है अब जनता के सामने है.'' महाराष्ट्र के चुनाव प्रचार का जिक्र करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि, ''मैने वहां भाषण में भी कहा था कि बाला साहब ठाकरे की आत्मा रो रही होगी कि शिवसेना ने कांग्रेस से गठबंधन किया. दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ेगा कि केवल कुर्सी के लालच के लिए उद्धव ठाकरे ने गलत रास्ता चुना. जनता ने उसका सबक सिखा दिया.''