मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये मेरी और आपकी इज्जत का सवाल है, ऐसा क्यों बोले प्रदेश के मुखिया मोहन यादव - mohan yadav rally in shivpuri - MOHAN YADAV RALLY IN SHIVPURI

शिवपुरी के बदरवास में ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए वोट मांगने पहुंचे मोहन यादव ने यादव समाज का साधने का प्रयास किया. उन्होंने यादव समाज से कहा "आपका वोट अगर महाराज के नाम जायेगा तो ये वोट श्रीकृष्ण के नाम जायेगा." उन्होंने श्रीकृष्ण मंदिर और द्वारिकाधीश मंदिर बनाने कि भी बात कही.

MOHAN YADAV ELECTION CAMPAIGN GUNA
मोहन यादव ने शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए मांगा वोट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 10:35 PM IST

शिवपुरी में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जनसभा को किया संबोधित

शिवपुरी। एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बदरवाह में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में अग्रवाल धर्मशाला में चुनावी सभा को संबोधित किया. मोहन यादव ने यादव समाज के वोटरों को रिझाने के लिए धर्म से जुड़ा कई उदहारण पेश किये. सीएम में कहा "आपका वोट अगर महाराज के नाम जायेगा तो ये वोट श्रीकृष्ण के नाम जायेगा." सीएम ने कांग्रेस प्रत्याशी के पिता को याद करते हुए कहा कि उनकी आत्मा भी हमें आशीर्वाद दे रही होगी. उन्होंने राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला और बातों-बातों में ही कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की बात भी कह दी.

महाराज को वोट भर भर कर जाना चाहिए

सीएम मोहन यादव ने सभा में पहुंचे विशेष रूप से यादव समाज के वोटर को भाजपा की ओर लाने का प्रयास करते हुए धर्म और भगवान कृष्ण से जुड़े कई उदाहरण पेश किए. उन्होंने कहा कि "भगवान कृष्ण को भी अपने बुआ के लड़के शिशुपाल की बली 100 गलतियां करने के बाद देनी पड़ी थी. अब समय आ गया है समाज को श्रीकृष्ण के चक्र को धारण कर चक्र चलाना है और कमल के फूल की बारिश करनी है." डॉ मोहन ने यादव समाज से कहा कि आपका वोट महाराज (ज्योतिरादित्य सिंधिया) के नाम जाएगा तो यह वोट भगवान श्रीकृष्ण के नाम जाएगा, मोदी के नाम जाएगा". अपने संबोधन के आखिरी में उन्होंने कहा कि "ये मेरी और आपकी इज्जत का सवाल है. महाराज को वोट भर-भर कर जाना चाहिए".

यादव समाज को साधने का किया प्रयास

उन्होंने यादव समाज को साधने के मकसद से कहा कि "पहले मुगल थे तब चुनाव नहीं होते थे उस समय तलवार से बात होती थी. मैं यादव हूं तलवार चलाना जानता हूं, जो हथियार दोगे सब चला लूंगा. हथियार चलाना भगवान कृष्ण के समय से चला आ रहा है. भगवान श्री कृष्ण ने कंस को मारकर शिक्षा-दीक्षा का उत्कृठ उदाहरण दिया है. भगवान कंस को मारने के बाद कुर्सी पर नहीं बैठे थे. ये हमारे यादव समाज की परम्परा है. हमारा समाज कुर्सी का भूखा नहीं है. हमारा समाज शिक्षा-दीक्षा के महत्वता को समझता है. यादव समाज हमेशा धर्म के मार्ग पर चलता है".

ये भी पढ़े:

'अमित शाह को सपने में भी दिग्विजय नजर आता है, 15 मिनट में 17 बार मेरा नाम लिया', गृहमंत्री को दिग्विजय का जवाब

भारत में अमेरिकन टैक्स लागू करना चाहती है इटालियन कांग्रेस, वीडी शर्मा का तंज

मथुरा कृष्ण जन्मभूमि की ओर किया इशारा

सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि "राम को न मानने वालों ने राम मंदिर बनने में अड़ंगा लगाया था. फिर भी मंदिर बना जब मंदिर बना तो कांग्रेस के अहंकारी लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया. उन्हें लगा की पाकिस्तान वाले बुला रहे हैं. ये कांग्रेस और उनके गठबंधन का अहंकार है." सीएम ने मंच से कहा कि अभी तो भगवान राम का मंदिर बना है, ये लोग यमुना जी वाले कृष्ण को भूल रहे हैं. उन्होंने द्वारकाधीश मंदिर बनाने की भी बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details