मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहन यादव का है कहना, बैंक अकाउंट चेक करती रहें लाड़ली बहना, बरसेगा राखी सावन का धन - Mohan Yadav Rakhi Gift - MOHAN YADAV RAKHI GIFT

सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को राखी गिफ्ट देने वाले हैं. मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया है कि लाड़ली बहनों के खाते में 250 रुपए अतिरिक्त डाले जाएंगे, जो उनके लिए राखी का शगुन होगा. जानिए 250 रुपए शगुन मिलाकर लाड़ली बहनों के खाते में इस बार कितने रुपए आने वाले हैं.

MOHAN YADAV RAKHI GIFT
लाड़ली बहनों को राखी का बंपर गिफ्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 3:42 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 11:24 AM IST

भोपाल।रक्षाबंधन के मौके पर सीएम डॉ मोहन यादव प्रदेश की लाड़ली बहनों को सौगात देने जा रहे हैं. कैबिनेट की बैठक में उन्होने इस सौगात का एलान किया. डॉ मोहन यादव ने घोषणा की है कि लाड़ली बहनों के खाते में आने वाली एक तारीख को 250 रुपए अतिरिक्त भेजे जाएंगे. जिसके बाद यह राशि बढ़कर 1500 रुपए हो जाएगी. सावन महीने में ये सरकार की ओर से लाड़ली बहनों को सौगात होगी. कैबिनेट में फैसला ये भी लिया गया है कि सारे जनप्रतिनिधि लाड़ली बहनों से राखी बंधवाएंगे.

मोहन यादव का ऐलान लाड़ली बहना चेक करती रहें अकाउंट (ETV Bharat)

मोहन यादव की लाड़ली बहनों को राखी गिफ्ट

भोपाल में हुई कैबिनेट की बैठक में सीएम डॉ मोहन यादव ने रक्षाबंधन के पहले बहनों को सौगात देने का फैसला लिया है. कैबिनेट में निर्णय लिया गया है कि सावन महीने की पहली तारीख यानि आने वाली एक अगस्त को लाड़ली बहनों के खाते में 250 रुपए की धनराशि अतिरिक्त रुप से डाली जाएगी. सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि सावन महीने का भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व है. सावन माह में प्रत्येक लाड़ली बहनों के खाते में आने वाली एक तारीख को ढाई सौ रुपए डाले जाएंगे.

एक अगस्त को लाड़ली बहनों के खाते में आएगी इतनी राशि

लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत जो सावन महीने के लिए विशेष प्रावधान किया गया है. उसके बाद एक अगस्त को लाड़ली बहनों के खाते में अतिरिक्त 250 रुपए की राशि भेजी जाएगी. इसके पहले उनके खाते में जो 1250 आ रहे हैं, वो यथावत रहेंगे. दोनों राशि को मिलाकर इस बार लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपए आएंगे, जिसमें 1250 पूर्व की राशि और 250 रुपए राखी गिफ्ट की राशि होगी.

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम ने बताया कब से आयेगा लाड़ली बहनों के खाते में 3 हजार, क्या बंद होने जा रही है योजना

CM मोहन यादव का अनोखा अंदाज, हर जनसभा में बदलते हैं कुर्ते, लाड़ली बहनों से कही ये बात

सारे जनप्रतिनिधि बंधवाएंगे राखी

कैबिनेट में ये निर्णय भी लिया गया कि इस रक्षाबंधन पर प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधि अपनी लाड़ली बहनों से राखी बंधवाएंगे. हालांकि पूर्व सीएम और अब केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा कई नेता पहले ही रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों से समारोहपूर्वक राखी बंधवाते आए हैं, लेकिन इस बार कैबिनेट में ये निर्णय लिया गया है.

Last Updated : Jul 24, 2024, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details