मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कमलनाथ को फिर जोर का झटका धीरे से देने की तैयारी में मोहन यादव, कांग्रेस विधायकों में खलबली - Mohan Yadav Vs Kamal Nath

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 9:36 AM IST

क्या कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जिले का एक और कांग्रेस विधायक बीजेपी में जाने की तैयारी में है? बीजेपी की छिंदवाड़ा में फिर से ऑपरेशन लोटस की क्या तैयारी है? इन सवालों को लेकर छिंदवाड़ा के साथ ही पूरे प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा जोरों पर है. वहीं, कांग्रेस विधायकों में खलबली है.

Mohan Yadav Vs Kamal Nath
कमलनाथ को फिर झटका देने की तैयारी में मोहन यादव (ETV BHARAT)

छिंदवाड़ा।लोकसभा चुनाव से पहले छिंदवाड़ा जिले में ऑपरेशन लोटस ऐसा चला कि अमरवाड़ा के विधायक कमलेश प्रताप शाह से लेकर कमलनाथ के सबसे करीबी पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना सहित हजारों लोगों ने बीजेपी का दामन थामा. इसके बाद नतीजा भी सामने आया. लोकसभा में कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद एक विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में भी कांग्रेस हार गई. अब एक बार फिर बीजेपी ने कांग्रेस व कमलनाथ को झटका देने की तैयारी कर ली है.

कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि की क्या है प्लानिंग

चर्चा है कि छिंदवाड़ा के परासिया विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि हाल ही में परासिया के कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि ने भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की. विधायक ने परासिया को जिला बनाने की मांग की है. साथ ही विकास के कामों को लेकर पत्र सीएम को सौंपा है. बता दें कि जुन्नारदेव के बाद अब परासिया को जिला बनाने की मांग होने लगी है. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान व्यापारी प्रकोष्ठ के सहसंयोजक जुन्नारदेव के रहने वाले बंटी साहू और कन्हान बचाओ मंच के सदस्यों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को जुन्नारदेव को जिला बनाने के लिए पत्र दिया था. इस पत्र के जवाब में राजस्व विभाग ने छिंदवाड़ा कलेक्टर से जुन्नारदेव को जिला बनाने के लिए प्रतिवेदन मांगा है.

कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि की क्या है प्लानिंग (ETV BHARAT)

बीजेपी ने अगर परासिया जिला बनाने का वादा किया तो दल परिवर्तन

जुन्नारदेव को जिला बनाने की चर्चाओं के बीच परासिया के पूर्व विधायक और बीजेपी के नेता ताराचंद बावरिया ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर परासिया को जिला बनाने की मांग की. इसके बाद अब परासिया के कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि ने सीएम से मुलाकात की. राजनीतिक कयासबाजी है कि लोकसभा चुनाव के पहले सागर के बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में इसलिए शामिल हो गई थीं, क्योंकि सरकार ने बीना को जिला बनाने का वादा किया था. अभी भी निर्मला सप्रे इस बात पर अड़ी हुई हैं. इसलिए उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है. ऐसा ही कमिटमेंट अगर छिंदवाड़ा के परासिया को जिला बनाने के लिए होता है तो शायद कांग्रेस के विधायक सोहन वाल्मीकि बीजेपी के हो सकते हैं.

ALSO READ:

छिंदवाड़ा की जनता से माफी मांगें सीएम मोहन यादव, ऐसा क्यों कह रहे हैं कमलनाथ

ऐसा क्या है 9 अगस्त को, जो कमलनाथ ने मोहन यादव से कर दी छुट्टी की मांग, चढ़ा सियासी पारा

कमलनाथ-दिग्विजय का एमपी चैप्टर हो सकता है बंद, इन वजहों ने लगाया दिग्गजों की राजनीति पर ग्रहण

परासिया को जिला बनाने की मांग तेज

परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि से जब इस मामले में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा"वे परासिया के विधायक हैं और एक जनप्रतिनिधि के नाते प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिले थे क्योंकि जुन्नारदेव को जिला बनाने की बात चल रही है जबकि परासिया जिला बनने की सभी खूबियां रखता है. इसलिए उन्होंने जुन्नारदेव की अपेक्षा परासिया को जिला बनाने के लिए सीएम से मांग की है. इसके साथ ही परासिया विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यों की जरूरत है. इसके लिए भी उनकी बात हुई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details