मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम में सीएम मोहन यादव ने गदा घुमाकर विपक्ष को ललकारा, मेगा रोड शो के साथ थमा चुनावी शोर - mohan yadav mega road show ratlam - MOHAN YADAV MEGA ROAD SHOW RATLAM

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण व मध्य प्रदेश के आखरी चरण का चुनाव प्रचार शनिवार शाम 6 बजे थम गया. 11 मई को चौथे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम में मेगा रोड शो किया. इस दौरान सीएम का जोश देखने लायक था. उन्होंने गदा घुमाकर जनता का अभिवादन किया.

MOHAN YADAV MEGA ROAD SHOW RATLAM
रतलाम में मुख्यमंत्री मोहन यादव का मेगा रोड शो (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 9:04 PM IST

Updated : May 11, 2024, 10:10 PM IST

मेगा रोड शो में मुख्यमंत्री ने किया शक्ति प्रदर्शन (ETV Bharat)

रतलाम। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मालवा-निमाड़ की आठ सीटों पर 13 मई सोमवार को मतदान होगा. सभी पार्टियों ने इस क्षेत्र में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आज यानी शनिवार की शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम गया. प्रदेश में आखिरी चरण के मतदान को ध्यान में रखते हुए शनिवार 11 मई को सीएम डॉ. मोहन यादव ने रतलाम और जावरा में रोड शो किया है.

लोगों ने सीएम पर बरसाए फूल

रतलाम में सीएम के मेगा रोड शो में भयंकर भीड़ देखने को मिली. रोड शो वाले रूट में 50 से ज्यादा मंच बनाए गए थे. इन मंचों से लोगों ने फूल बरसा कर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत किया. रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव का जोश भी हाई नजर आया. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा भेंट की गई गदा घुमाकर सीएम ने जनता का अभिवादन किया.

सीएम के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब (ETV Bharat)

2 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला

मुख्यमंत्री का रोड शो करीब 2 किलोमीटर लंबे रूट से शहर के प्रमुख स्थानों से गुजरा. रोड शो शहर के शहीद चौक से शुरू हुआ जिसका रानी जी के मंदिर क्षेत्र में समापन हुआ. रोड शो को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह नजर आया. रोड शो में उमड़ी भीड़ को देखकर भाजपा नेताओं में खुशी का अलग ही लेवल देखने को मिला. सीएम ने रतलाम की जनता को हाथ जोड़कर अभिवादन किया. साथ ही भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील की.

यहां पढ़ें...

'मणिशंकर अय्यर राजनीति के जोकर', मालवा में चुनाव प्रचार के दौरान बोले शिवराज

'पाकिस्तान से है प्यार तो वहीं जाकर चुनाव लड़े कांग्रेस', उज्जैन में मणिशंकर अय्यर पर बरसे सीएम मोहन यादव

ये क्षेत्र बीजेपी के गढ़

गौरतलब है कि रतलाम झाबुआ सीट पर भाजपा ने वनमंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी अनीता चौहान को मैदान में उतारा है. जिनका मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पांच बार के सांसद कांतिलाल भूरिया से है. बीजेपी का पूरा फोकस रतलाम शहर और रतलाम ग्रामीण की विधानसभा सीटों पर है. यहां विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को भारी बढ़त मिली थी. यही वजह है कि बीजेपी का पूरा फोकस इस बार रतलाम शहर और रतलाम ग्रामीण विधानसभा सीट पर है.

Last Updated : May 11, 2024, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details