मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बस 5 मिनट में तय होगी दूरी, राजधानी में जीजी फ्लाईओवर का लोकार्पण, मोहन यादव ने दिया नया नाम - CM MOHAN INAUGURATED GG FLYOVER

भोपाल के सबसे बड़े फ्लाईओवर का मुख्यमंत्री मोहन यादव लोकार्पण किया. इस फ्लाईओवर से लोगों को ट्रैफिक से निजात मिलेगा और समय भी कम लगेगा.

CM MOHAN INAUGURATED GG FLYOVER
राजधानी में जीजी फ्लाईओवर का लोकार्पण (Mohan Yadav X Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 3:39 PM IST

भोपाल:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को राजधानी भोपाल के सबसे लंबे ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया. इस ब्रिज के शुरू होने से एमपी नगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में लगने वाले जाम से जनता से निजात मिलेगी. वहीं अरेरा हिल्स से जाने वाला करीब 60 प्रतिशत ट्रैफिक इस ब्रिज से होकर गुजरेगा. जिससे लोगों का समय भी बचेगा. बता दें कि अब तक अरेरा हिल्स से हबीबगंज स्थित गणेश मंदिर तक पहुंचने में 15 मिनट का समय लगता था, लेकिन अब यह दूरी 5 मिनट में पूरी हो जाएगी.

बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर होगा ब्रिज

सीएम डॉ. मोहन यादव ने ब्रिज का लोकर्पण करते हुए कहा कि "आज भोपाल के लोगों को इतने बड़े ब्रिज की सौगात मिलने जा रही है. आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है. ऐसे अवसर पर इस ब्रिज का एक हिस्सा सुभाष ब्रिज में मिलेगा. सीएम ने कहा कि इस ब्रिज का नाम बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा."

कांग्रेस अच्छे आदमी को बिठा देती है घर

सीएममोहनने कहा कि "नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ा और जीते भी, लेकिन कांग्रेस के लोगों को ये बात पसंद नहीं आई और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. ये कांग्रेस की नियति है कि जब कोई अच्छा आदमी खड़ा हो, तो उस अच्छे आदमी को जब तक घर नहीं बिठा दें, तब तक कांग्रेस चैन से नहीं बैठती. कांग्रेस ने नेता जी के साथ भी वहीं किया. जो चुनाव में जीते हुए थे, उन्हें इस्तीफा देकर बाहर आना पड़ा. डॉ. अंबेडक के साथ भी कांग्रेस ने इसी प्रकार भेदभाव किया."

भोपाल का जीजी फ्लाईओवर (ETV Bharat)

180 करोड़ रुपये से बनेगा एक और ब्रिज

सीएम ने कहा कि "एमपी नगर के बाद बैरागढ़ में भी एक से डेढ़ साल में एक और ब्रिज बनकर तैयार होगा. जल्द ही उसका भी लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही बावड़िया कला में भी ट्रैफिक जाम से लोग परेशान हो रहे हैं. ऐसे में वहां भी 180 करोड़ रुपये से एक ओवर ब्रिज बनाया जाएगा. इसके लिए शुक्रवार को महेश्वर में होने वाली केबिनेट बैठक में प्रस्ताव पारित किया जाएगा."

भोपाल में लागू होगी वृहद राजधानी परियोजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली में एनसीआर है, उसी तर्ज पर भोपाल के आसपास रायेसन, सीहोर और विदिशा को जोड़कर वृहद राजधानी परियोजना लागू की जाएगी. इसके साथ ही होने वाली कैबिनेट में महिलाओं को लेकर बनाई गई पॉलिसी को भी लागू किया जाएगा.

5 मिनट में तय होगी 15 मिनट की दूरी

शहर के एमपी नगर स्थित गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर हबीबगंज तक इस फलाईओवर की लंबाई करीब 2900 मीटर है. इसमें तीन लेग हैं. पहली गणेश मंदिर हबीबगंज के पास, दूसरी एमपी नगर गायत्री मंदिर के पास और तीसरी लेग अरेरा हिल्स में एमपी नगर थाने के सामने बनी है. इस फ्लाई ओवर पर ट्रैफिक शुरू होने से एमपी नगर के आसपास के क्षेत्रों में जाम से निजात मिलेगी. सड़क का 60 प्रतिशत ट्रैफिक जीजी फ्लाईओवर से निकल जाएगा. वहीं अब तक अरेरा हिल्स से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में जहां 15 से 20 मिनट का समय लगता है, वहीं ब्रिज शुरू होने के बाद 5 मिनट में ये दूरी तय हो जाएगी.

4 साल में 154 करोड़ रुपये से बना है ब्रिज

बता दें कि गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर के बीच बनाया गया जीजी फ्लाईओवर 154 करोड़ रुपये की लागत से बना है. इसका निर्माण कार्य 20 दिसंबर 2020 को शुरु किया गया था. इसे दिसंबर 2022 तक पूरा करना था, लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से चार माह का एक्सटेंशन दिया गया. इसके आधार पर डेडलाइन अप्रैल 2023 तक बढ़ा दी गई. इसके बाद यह डेडलाइन मई, फिर जून 2023 हो गई, लेकिन तब भी समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ. हालांकि 4 साल बाद अब फ्लाईओवर पूरी तरह बनकर तैयार है.

जीजी फ्लाइओवर एक नजर

परियोजना का शुभारंभ-20 दिसंबर 2020

फ्लाइओवर की लंबाई -2900 मीटर

फ्लाईओवर की चौड़ाई- 15 मीटर

पिलर - 92

लागत - 154 करोड़ रुपये

एक घंटे में वाहन निकलेंगे - 10 हजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details