भोपाल.मध्यप्रदेश दो-दो नदी जोड़ो अभियान को पूरा करने वाला देश का पहला राज्य है. ये कहना है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का, जो रविवार को सूरत में आयोजित जल संचय-जनभागिदारी-जन आंदोलन में पहुंचे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 'कैच द रेन' कार्यक्रम में कहा, '' यह हमारा सौभाग्य है कि देश की प्रमुख नदियों का मध्यप्रदेश मायका है. मध्यप्रदेश की नर्मदा और ताप्ती नदी अपने मायके अर्थात मध्यप्रदेश को आनंदित और प्रफुल्लित करती हैं.''
'ये मिशन जीवन देने वाला मिशन'
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, '' नदी जोड़ो अभियान के मामले में एमपी पूरे देश में नंबर वन राज्य बनेगा. देश की प्रमुख नदियों का मध्यप्रदेश मायका है. नर्मदा और ताप्ती नदी अपने मायके अर्थात मध्यप्रदेश को तो आनंदित और प्रफुल्लित करती ही हैं साथ ही वे गुजरात को भी धन-धान्य से परिपूर्ण कर रही हैं. सूरत से शुरू हुआ ये अभियान जीवन देने वाला अभियान है. जल संचय-जन भागीदारी कार्यक्रम के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए मध्यप्रदेश कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है.'' मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गुजरात में पानी की समस्या रहती है और ऐसे में गुजरात की सहायता करना हम सबका कर्तव्य है.
पीएम मोदी का विजन, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग पर भी जोर
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने रेन वॉटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देने और लंबे समय तक जल स्त्रोतों की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए जल संचय-जन भागीदारी-जन आंदोलन कार्यक्रम की पहल की थी. इसी के तहत सूरत में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर. पाटिल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहे. इस दौरान सभी अतिथियों ने जल संरक्षण और जल संग्रहण के प्रतीक स्वरूप बड़े पात्र में जल अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.