भोपाल: लाड़ली बहनों पर मेहरबान मोहन सरकार की खास चिंता लाडली बहना योजना को लेकर रहती है. लिहाजा सरकार इस योजना में किसी तरह की कटौती करना तो दूर इस योजना के लिए बजट का खास इंतजाम रखती है. विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पेश हुए अनुपूरक बजट में भी लाड़ली बहना योजना के लिए खास बदोबस्त किया गया है. सरकार ने 22 हजार चार सौ 60 करोड़ का जो प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया है. उसमें केवल लाड़ली बहना योजना के लिए 465 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है.
नए साल में लाड़लियों के लिए सरकार का खास बजट
एमपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार ने 2024-25 के लिए जो अनुपूरक बजट पेश किया है, उसकी कुल राशि 22 हजार 460 करोड़ की है. लेकिन खास बात ये है कि इस राशि में एक बड़ा हिस्सा लाड़ली बहना योजना के लिए रखा गया है. प्रदेश के वित्त मंत्री जगदी देवड़ा ने 2024-25 में विभागों को जरुरी अतिरिक्त राशि मुहैया कराने के लिए जो प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया है, इसमें 465 करोड़ लाड़ली बहना योजना के लिए रखे गए हैं. ताकि लाडलियों के बजट में कमी ना हो.