भोपाल: मध्य प्रदेश में यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो भर्ती की तैयारी कर लें. प्रदेश की मोहन यादव सरकार स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्तियां नौकरियां निकालने जा रही है. पदों की संख्या सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग में थोड़े बहुत नहीं, बल्कि 33 हजार 118 पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने इसको लेकर अधिकारियों की बैठक बुलाई और जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए.
इन पदों पर होने जा रही भर्ती
प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रदेश की मोहन सरकार 33 हजार 118 पदों पर भर्ती करने जा रही है. इनमें 3 हजार 620 नर्सिंग श्रेणी के पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा आईपीएचएस यानी भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य मानक के आधार पर निर्धारित 18 हजार 653 पदों पर भर्ती होगी. 263 अपग्रेड संस्थाओं में 5 हजार 664 पदों पर भर्ती की जाएगी. भोपाल के कैलाशनाथ काटजू हॉस्पिटल में 195 पदों पर भर्ती होगी. 454 अपग्रेड होने वाली संस्थाओं में 7 हजार 977 पदों पर भर्ती होगी. सरकारी नर्सिंक कॉलेजों के लिए 414 पदों और अन्य 10 संस्थाओं के लिए 215 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा अलग-अलग पदों पर 9 हजार पदों पर भर्ती होगी.
एमपी में इस तरह होगी भर्ती
उप मुख्यमंत्री ने इन पदों पर होनी वाली भर्ती के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई. बैठक में उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि चिकत्सकीय एवं सहायक चिकित्सकीय पदों में भर्ती की प्रक्रिया प्राथमिकता के साथ पूरी कर लिए जाए. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती की औपचारिकताओं में अनावश्यक समय खराब नहीं होना चाहिए. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त तरूण राठी, सचिव चिकित्सा शिक्षा सुरभि गुप्ता और संचालक मल्लिका नागर मौजूद थीं.