मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हो जाएं सरकारी नौकरी को तैयार, मोहन सरकार कर रही 33000 छप्पर फाड़ भर्तियां - MOHAN YADAV GOVT RECRUITMENT

मध्य प्रदेश में युवाओं के लिए बंपर गिफ्ट लेकर सरकार आ रही है. मोहन यादव सरकार ने 33 हजार 118 पदों पर भर्तियां निकाली है. युवा जल्दी अप्लाई करें.

MOHAN YADAV GOVT RECRUITMENT
मध्य प्रदेश में बेरोजगारों को छप्पर फाड़ मौका (Mohna Yadav X Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 15, 2024, 7:58 PM IST

Updated : Oct 16, 2024, 12:04 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो भर्ती की तैयारी कर लें. प्रदेश की मोहन यादव सरकार स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्तियां नौकरियां निकालने जा रही है. पदों की संख्या सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग में थोड़े बहुत नहीं, बल्कि 33 हजार 118 पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने इसको लेकर अधिकारियों की बैठक बुलाई और जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए.

इन पदों पर होने जा रही भर्ती

प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रदेश की मोहन सरकार 33 हजार 118 पदों पर भर्ती करने जा रही है. इनमें 3 हजार 620 नर्सिंग श्रेणी के पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा आईपीएचएस यानी भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य मानक के आधार पर निर्धारित 18 हजार 653 पदों पर भर्ती होगी. 263 अपग्रेड संस्थाओं में 5 हजार 664 पदों पर भर्ती की जाएगी. भोपाल के कैलाशनाथ काटजू हॉस्पिटल में 195 पदों पर भर्ती होगी. 454 अपग्रेड होने वाली संस्थाओं में 7 हजार 977 पदों पर भर्ती होगी. सरकारी नर्सिंक कॉलेजों के लिए 414 पदों और अन्य 10 संस्थाओं के लिए 215 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा अलग-अलग पदों पर 9 हजार पदों पर भर्ती होगी.

एमपी में इस तरह होगी भर्ती

उप मुख्यमंत्री ने इन पदों पर होनी वाली भर्ती के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई. बैठक में उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि चिकत्सकीय एवं सहायक चिकित्सकीय पदों में भर्ती की प्रक्रिया प्राथमिकता के साथ पूरी कर लिए जाए. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती की औपचारिकताओं में अनावश्यक समय खराब नहीं होना चाहिए. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त तरूण राठी, सचिव चिकित्सा शिक्षा सुरभि गुप्ता और संचालक मल्लिका नागर मौजूद थीं.

यहां पढ़ें....

मध्य प्रदेश में होने जा रही सब इंस्पेक्टर की बंपर भर्ती, मोहन यादव सरकार ने बदला क्राइटेरिया

मध्य प्रदेश में 50 हजार सरकारी जॉब, अप्लाई से पहले भर्ती का 13% और 87% का नया फार्मूला

गौरतलब है कि चिकित्सा अधिकारी, विशेषज्ञ, सिविल सर्जन, प्रशासकीय अधिकारी, अस्पताल अधीक्षक, सहायक प्रबंधक, प्रबंधन, हॉस्पिटल असिस्टेंट, नर्सिंग ऑफिसर, मेट्रन, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर सहित अन्य चिकित्सकीय सहायक पदों पर सिलेक्शन की प्रक्रिया लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन मंडल द्वारा की जाएगी.

Last Updated : Oct 16, 2024, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details