भोपाल: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है. लाड़ली बहना योजना की 18वीं किस्त उनके बैंक खाते में 10 नवंबर की जगह 9 नवंबर को आ जाएगी. दरअसल 10 नवंबर को रविवार है. जिसके चलते शनिवार 9 नवंबर को ही प्रदेश की 1. 29 करोड़ महिलाओं को 18वीं किस्त के पैसे मिल जाएंगे. सीएम मोहन यादव 9 नवंबर को इंदौर से सिंगल क्लिक के माध्यम से महिलाओं के खाते में 1250 रुपये ट्रांसफर करेंगे. कुल 1574 करोड़ रुपये महिलाओं को ट्रांसफर किये जाएंगे.
10 नवंबर को नहीं मिलेगी लाड़ली बहनों को 18वीं किस्त, मोहन यादव ने लिया नया फैसला
लाड़ली बहनों के खाते में इस बार 10 नवंबर को पैसे नहीं आयेंगे. मोहन यादव सरकार ने नया फैसला लिया है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 5 hours ago
|Updated : 4 hours ago
मोहन यादव इंदौर से करेंगे राशि ट्रांसफर
9 नवंबर शनिवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर दौरे पर रहेंगे. वह यहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसी दौरान 1.29 करोड़ महिलाओं के खातों में लाड़ली बहना योजना की राशि ट्रांसफर करेंगे. गौरतलब हो कि हर महीने योजना की राशि 10 तारीख को आती है. लेकिन इस बार एक दिन पहले ही महिलाओं को तोहफा मिलने वाला है. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना शुरु की थी. जून 2023 में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की गई थी.
- लाड़ली बहनों को मिलेगा भाई दूज पर गिफ्ट! मोहन यादव का लाड़ली बहना योजना किस्त बढ़ाने का है प्लान
- आज 1.29 करोड़ बहनों के खाते में खटाखट आएंगे इतने सारे रुपये, मोहन यादव बीना से करेंगे राशि जारी
पहले मिलते थे 1000 रुपये
पहले योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये मिलते थे. अक्टूबर 2023 से इसमें 250 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई थी. जिसके बाद महिलाओं को 1000 से बढ़कर 1250 रुपये दिये जाने लगे हैं. जून 2023 से अब तक मध्य प्रदेश सरकार लाड़ली बहना योजना के तहत कुल 17 किश्त जारी कर चुकी है. यह 18वीं किस्त है जो 9 नवंबर को महिलाओं के खातों में आएगी. बता दें कि लाड़ली बहना योजना प्रदेश की सबसे बड़ी डीबीटी योजना में शामिल है. इसके जरिये महिलाएं आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं. मध्य प्रदेश सरकार का साफ कहना है कि महिलाओं के हित में वह बेहतर निर्णय लेते रहेंगे.