Mohan Yadav Simhastha Mela 2028: महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में हर 12 साल में सिंहस्थ का आयोजन होता है. आखिरी धार्मिक मेला 2016 में आयोजित किया गया था. राजा हर्षवर्धन के काल से यहां कुंभ का मेला लगता आ रहा है. अब 2028 में सिंहस्थ का आयोजन होगा. इसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार बड़े पैमाने पर तैयारियों में जुट गई है. सिंहस्थ 2028 के लिए मोहन यादव सरकार ने प्रारंभिक कार्य योजना बना ली है. सिंहस्थ की तैयारियों के लिए करीब 18000 करोड़ का खर्च आने वाला है. सरकार के सामने सबसे बड़ी समस्या पैसों को लेकर है. मोहन सरकार की पूरी नजर केंद्रीय बजट पर टिकी हुई है. राज्य सरकार केंद्र से सिंहस्थ के लिए राशि की मांग कर सकती है.
राज्य के बजट में सिंहस्थ के लिए 505 करोड़ का प्रावधान
दरअसल मोहन यादव सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उज्जैन को धार्मिक-आध्यात्मिक सर्किट के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है. सरकार ने सिंहस्थ 2028 के लिए आधिकारिक तौर पर केंद्र की मोदी सरकार से यह राशि मांगी थी. जिससे वहां बुनियादी ढांचे के विकास कार्य किये जाएंगे. मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के पेश किए गए बजट में सिंहस्थ 2028 के लिए इस वित्तीय वर्ष में पहले से ही 505 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है. सरकार का पूरा फोकस सिंहस्थ पर बना हुआ है.
लाखों लोग होंगे शामिल
2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ मेले में देश विदेश से करीब 12 करोड़ लोगों के आने की संभावना है. अब लोग इतने होंगे तो व्यवस्था भी उतनी ही बड़ी की जाएगी. हर बार मेले में साधु, संत, महामंडलेश्वर, गणमान्य नागरिक एवं आम जनता बड़ी संख्या में शामिल होने आती है. लाखों लोग अनुष्ठान, पवित्र स्नान और धार्मिक प्रवचनों में भाग लेते हैं.
स्टॉप डैम, सड़क चौड़ीकरण सहित होंगे यह कार्य
सिंहस्थ 2028 के मद्देनजर उज्जैन में कई बुनियादी कार्य किये जाएंगे. शिप्रा नदी में श्रद्धालु स्नान करते हैं, इसलिए नदी की सफाई और अपशिष्ट जल के प्रवाह को रोकने के लिए छोटे बांध बनाए जा रहे हैं. नालों का गंदा पानी शिप्रा नदी में ना मिले, इसको लेकर पर्याप्त संख्या में जगह-जगह स्टॉप डैम का निर्माण हो रहा है. वाहन पार्किंग एवं शुद्ध पेयजल तथा ठहरने की उत्तम व्यवस्था भी की जाएगी. महाकाल मंदिर तक जाने के लिए रास्ते का चौड़ीकरण किया जा रहा है. इसके अलावा फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर भी बनाया जा रहा है. यह सभी कार्य सरकार 2028 से पहले पूर्ण करेगी.
Also Read: |