ओडिशा में मोहन माझी की हुई ताजपोशी, शपथ ग्रहण में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय हुए शामिल - new CM in Odisha
ओडिशा में बीजेपी की माझी सरकार ने शपथ ग्रहण किया. इस ताजपोशी में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेश के डिप्टी सीएम और बीजेपी के आला नेताओं ने शिरकत की. भुवनेश्वर में मोहन माझी की ताजपोशी हुई.
भुवनेश्वर/रायपुर: ओडिशा में 12 जून को बीजेपी सरकार का गठन हुआ. भुवनेश्वर के जनता मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण आयोजित हुआ. इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ साथ बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम मौजूद रहे. छत्तीसगढ़ से सीएम विष्णुदेव साय इस समारोह में पहुंचे थे. जनता मैदान में मोहन माझी ने सीएम पद की शपथ ली. उसके बाद कनक वर्धन सिंह देव और प्रभाती परिदा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इस तरह छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार का उदय हुआ.
24 साल के बीजेडी सरकार का हुआ अंत: 12 जून को मोहन माझी के शपथ के साथ ही 24 साल के बीजेडी सरकार का अंत हुआ. इस शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथियों में ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक भी मौजूद रहे. ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास ने राज्य के पहले भाजपा मुख्यमंत्री मोहन माझी के साथ-साथ उप-मुख्यमंत्रियों को शपथ दिलाई. सीएम डिप्टी सीएम को मिलाकर कुल 16 मंत्रियों ने शपथ लिया.
"ओडिशा की अस्मिता की रक्षा करना नई सरकार की प्राथमिकता होगी": मोहन चरण माझी, ओडिशा के नए सीएम
कौन हैं मोहन चरण माझी ?: संथाली जनजाति से ताल्लुक रखने वाले 52 वर्षीय मोहन चरण माझी ओडिशा के क्योंझर के निवासी हैं. उन्हें मंगलवार को ओडिशा में भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. उन्होंने साल1997 से 2000 तक सरपंच के रूप में अपना करियर शुरू किया. साल 2000 में वे पहली बार क्योंझर विधानसभा से चुने गए उसके बाद वह साल 2004 में दोबारा बीजेपी के विधायक बने. साल 2005 से 2009 तक बीजू जनता दल और बीजेपी की गठबंधन सरकार में वे उप मुख्य सचेतक चुने गए. साल 2019 में वह फिर से एक बार बीजेपी के विधायक चुने गए. साल 2024 के विधानसभा चुनाव में मोहन माझी ने बीजू जनता दल की मीना माझी को 11,577 वोटों से हराया.
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने क्या कहा ?: इस शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने भी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ओडिशा के नए सीएम मोहन चरण माझी को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा कि" श्री मोहन चरण माझी जी को ओडिशा के मुख्यमंत्री पद एवं श्री कनक वर्धन सिंहदेव जी और श्रीमती प्रभाती परिदा जी को उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आप सभी के कुशल नेतृत्व में यह राज्य निश्चित ही विकास के हर मानकों पर खरा उतरेगा. महाप्रभु जगन्नाथ जी से कामना करता हूं कि वन संपदा, खनिज संपदा और मेहनतकश लोगों से परिपूर्ण यह राज्य उत्तरोत्तर प्रगति करे, तरक्की के नए आयाम गढ़े"
ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 147 सीटों में से 78 सीटें जीती और 24 साल पुरानी नवीन पटनायक की सरकार को उखाड़ फेंक दिया. इस तरह ओडिशा में बीजेपी के नए युग की शुरुआत हुई है.