दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के इन दो रूटों पर शुरू हुआ मोहल्ला बस का ट्रायल, सौरभ भारद्वाज ने दिखाई हरी झंडी - Mohalla Bus Trial - MOHALLA BUS TRIAL

अरविंद केजरीवाल सरकार ने राजधानी दिल्ली में लास्ट माइल कनेक्टिविटी की योजना बेहतर बनाने के लिए मोहल्ला बस की ट्रायल शुरू कर दी है. इसी के तहत बुधवार को दो नए रूटों पर इसकी ट्रायल शुरू की गई है. दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और विधायक सोमनाथ भारती ने इसे हरी झंडी दिखाई. साथ ही बस में सफर कर सुविधाओं के बारे में जाना.

delhi news
दिल्ली में मोहल्ला बस (GFX)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2024, 6:20 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में लास्ट माइल कनेक्टिविटी के तहत मोहल्ला बस चलाई जाने की योजना है. इससे पहले मोहल्ला बस का ट्रायल किया जा रहा है. बुधवार को दो और रूटों पर मोहल्ला बस का ट्रायल शुरू किया गया. इससे पहले से दो रूट पर मोहल्ला बस का ट्रायल चल रहा है. बताया जा रहा है कि जल्द मोहल्ला बसें अन्य रूटों पर उतरी जाएंगी. दिल्ली में बुधवार को जिन दो नए रूट पर मोहल्ला बस का ट्रायल शुरू किया गया.

  • पहला रूट: कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन से पीएनबी गीतांजलि कॉलोनी तक. इस नए रूट पर मोहल्ला बस का ट्रायल शुरू किया है.
  • दूसरा रूट: लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन वसंत विहार मेट्रो स्टेशन तक. ये रूट जेएमसी, मैत्रेयी वेंकटेश्वर, एआरएसडी, आरएलए, मोतीलाल नेहरु जैसे 6-7 साउथ कैंपस कॉलेजों को कवर करेंगे.

वसंत विहार मेट्रो स्टेशन से मोहल्ला बस को स्थानीय विधायक प्रमिला धीरज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही बस में सवार होकर सुविधाओं के बारे में जाना. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और विधायक सोमनाथ भारती ने कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन से गीतांजलि कॉलोनी तक रूट पर ट्रायल के लिए मोहल्ला बस को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान मंत्री और विधायक ने बस में सफर किया और बस की सुविधाओं के बारे में जाना. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी.

इन दो रूटों पर पहले से चल रहा ट्रायल:दिल्ली में हर मोहल्ले पर लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए 9 मीटर की मोहल्ला बस चलाने की योजना है. 15 जुलाई को दिल्ली के दो रूटों पर मजलिस पार्क से बुराड़ी तक और अक्षरधाम से मयूर विहार फेस 3 तक मोहल्ला बस का ट्रायल शुरू किया गया था. ट्रायल के साथ ही दिल्ली में मोहल्ला बस का रूट बनाने का भी काम चल रहा है. इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जा रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सहायक यातायात निरीक्षक के जरिए पता लगाया जा रहा है कि किन रूपों पर बसों का संचालन अभी नहीं हो रहा है. उन रूटों को मोहल्ला बस के तहत कवर किया जाएगा.

2180 मोहल्ला बसें चलाने का लक्ष्य:दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक वर्ष 2025 तक दिल्ली में 2180 मोहल्ला बसें चलाई जाने की योजना है. मोहल्ला बस 196 किलोवाट की कुल क्षमता वाले 6 बैटरी पैक से तैयार की गई है, जो 45 मिनट में चार्ज होने के बाद 200 किलोमीटर तक चलेंगी. 9 मीटर की इन मोहल्ला बसों में 23 सीटें हैं और इसमें 13 यात्रियों के खड़े होने की क्षमता है. मोहल्ला बसों में 25 प्रतिशत सीटें (6 सीटें) गुलाबी रंग की हैं, जो महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी.

ये भी पढ़ें:दिल्ली: बुराड़ी में मोहल्ला बस सेवा का किया गया ट्रायल रन, महिलाओं के लिए निशुल्क होगी यात्रा

ये भी पढ़ें:दिल्ली में मोहल्ला बसें चलाने की तैयारी, अगले 20 दिनों में संचालन होगा शुरू - कैलाश गहलोत

ABOUT THE AUTHOR

...view details