लखनऊ : बलरामपुर अस्पताल में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (ओटी) तैयार की जा रही है. अस्पताल में डायलिसिस यूनिट से लेकर पैथालॉजी तक में सुधार कराया जा रहा है. जिम्मेदारों का कहना है कि ओटी और लैब में सफाई के साथ ही मरीजों को संक्रमण का खतरा भी कम हो जाएगा. बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी के सामने नेत्र रोग विभाग की पुरानी ओटी लंबे समय से बंद है. ओटी और वार्ड काफी पुराना हो गया है.
बलरामपुर अस्पताल में पुरानी ओटी को नए सिरे से बनाया जा रहा है. नेत्र विभाग के ऑपरेशन सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक (एसएसबी) अस्थायी तौर पर चल रहे हैं. नेत्र विभाग की इस मॉड्यूलर ओटी में थोड़ा काम बचा है. माना जा रहा है कि इस माह मॉड्यूलर ओटी शुरू हो जाएगी. इसमें नए बेड, नई तकनीकी के उपकरण आदि सुविधाएं होंगी. इससे मरीजों की आंख का ऑपरेशन करने पर संक्रमण का खतरा भी बहुत कम रहेगा. नेत्र विभाग की ओटी में एक दिन में 25 से 30 मरीजों की आंखों के ऑपरेशन किए जाते हैं.