भोपाल। 70 से अधिक उम्र के बुजुर्गों को फ्री इलाज का वादा बीजेपी ने मध्य प्रदेश से मिले सुझाव के आधार पर अपने संकल्प पत्र में शामिल किया है. बीजेपी द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र के पहले आम लोगों से सुझाव मांगे गए थे. इसके तहत देश भर से बीजेपी को 15 लाख सुझाव मिले, इसमें से 26 हजार सुझाव मध्य प्रदेश से भेजे गए थे. इन सुझावों में एक सुझाव बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत फ्री इलाज भी शामिल था. मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुताबिक संकल्प पत्र में मध्य प्रदेश के कई सुझावों को शामिल किया गया है.
घोषणा नहीं होती पूरी, इसलिए संकल्प पत्र
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पत्रकारों से मुखातिब हुए. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बीजेपी ने घोषणा पत्र का नाम बदलकर संकल्प पत्र कर दिया है, क्योंकि घोषणाएं कभी-कभी पूरी नहीं होतीं, लेकिन संकल्प को पूरा करना होता है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को फ्री इलाज का जिक्र किया है. यह सुझाव मध्य प्रदेश से ही भेजा गया था.
गरीबों को 3 करोड़ घर का संकल्प
उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में गरीबों को 3 करोड़ घर का संकल्प किया है. वैसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदेश के सभी जिलों और सबसे ज्यादा उज्जैन को हुआ है, जहां 7 हजार मकान बनाए गए. इसी तरह पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेरीटेज सिटी, धार्मिक पर्यटन और मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने का संकल्प पत्र में कहा गया है. इन तीनों ही क्षेत्रों में मध्य प्रदेश में बेहतर काम हो रहा है.