जयपुर.भारत सरकार की ओर से जन सामान्य के लिए बहुत सी योजनाएं जारी है. इस बीच पिछले माह पीएम मोदी की ओर से एक नई योजना की घोषणा की गई है, जिसके लिए पात्र व्यक्तियों के रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं. योजना का नाम है - पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम. आप नाम से ही पहचान गए होंगे कि ये योजना घरों तक मुफ्त बिजली पहुंचाने के लिए हैं, लेकिन प्राकृतिक रोशनी के जरीए. यानी की सूर्य की रोशनी का उपयोग कर हर माह बिजली के बिलों से छुटकारा पाया जा सकता है. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम के तहत लाभार्थियों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ दिया जाएगा.
1 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य : 13 फरवरी, 2024 को पीएम मोदी ने इस योजना की शुरुआत की थी. इसका मकसद देश में घरों को मुफ्त बिजली प्रदान करना है. इस योजना के तहत परिवारों को अपनी छतों पर सौर पैनल स्थापित करने होंगे, इसके लिए सरकार सब्सिडी देगी. यह सब्सिडी सौर पैनलों की लागत का 50 फीसदी तक कवर करेगी. योजना से पूरे भारत में 1 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. मुफ्त बिजली योजना के तहत केंद्र सरकार 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
कौन कर सकता है आवेदन ? : अब बात करते हैं आखिर कौन इस योजना के लिए पात्र है, तो बता दें कि भारत का हर नागरीक योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. बशर्ते-
- उनके परिवार में कोई सरकारी नौकरी में ना हो.
- घर की वार्षिक आय 8 लाख से कम हो.
- रजिस्ट्रेशन करवाने वाले शख्स के घर पर छत होना जरूरी है. साथ ही, सब्सिडी भी तभी मिलेगी जब पहले सौर पैनल लगाएंगे.
- सोलर पैनल लगाने के लिए परिवार का कोई भी सदस्य टैक्स पेयर नहीं होना चाहिए.