देहरादून: उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इसी कड़ी में सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया. जबकि, सीएससी स्तर पर 24 जनवरी को मॉक ड्रिल किया जाएगा. इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में रजिस्ट्रार और उप-रजिस्ट्रार उपयोगकर्ता खातों के बीच मैपिंग में खामियां देखी गई. ऐसे में आईटीडीए ने इन दिक्कतों को दूर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
यूसीसी पोर्टल पर 7,728 अधिकारी आईडी बनी:ये मॉक ड्रिल पोर्टल के ऑफिशल लॉन्च से पहले पोर्टल की संचालन क्षमता को जांचने और परखने के लिए किया गया. मॉक ड्रिल के दौरान करीब 3,500 से ज्यादा नागरिकों (डमी आवेदन) ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया. साथ ही करीब 200 डमी आवेदनों पर उप-रजिस्ट्रार और रजिस्ट्रार की ओर से कार्रवाई की गई. साथ ही यूसीसी पोर्टल पर 7,728 अधिकारी आईडी भी बनाई गई.