पटना: बिहार के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने पटना जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने मोबाइल यूटीएस सेवा (MUTS) की शुरुआत की है. इस नई पहल का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों पर टिकट खरीदने के दौरान होने वाली भीड़ और लंबी कतारों से यात्रियों को राहत दिलाना है. अब यात्री स्टेशन के प्लेटफार्म पर घूमते-फिरते हुए भी टीटीई से अपना टिकट खरीद सकते हैं.
मोबाइल यूटीएस सेवा की शुरुआत: यह प्रयोग पटना जंक्शन पर शुरू हो गया है और काफी संख्या में लोग टीटीई से टिकट प्राप्त कर रहे हैं. इससे लोगों को टिकट काउंटर पर लंबी कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ रही. पटना जंक्शन पर तैनात टीटीई शशि राजपूत और अंकित राजपूत ने इस नई सेवा के तहत कई यात्रियों को चलते-फिरते टिकट प्रदान किया.
कहीं से भी कटवा सकेंगे टिकट:यात्रियों को इससे न केवल समय की बचत हो रही है, बल्कि स्टेशन परिसर में भीड़ भी कम हो रही है. MUTS के माध्यम से अनारक्षित टिकट की यात्री खरीद कर रहे हैं. इस सुविधा से खासकर उन यात्रियों को भी राहत मिली है, जो अंतिम समय में स्टेशन पहुंचते हैं और टिकट काउंटर तक नहीं जा पाते हैं. इस सेवा को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.