बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लाइन में लगने का झंझट खत्म, घूमते-फिरते लीजिए टिकट, पटना जंक्शन पर शुरू हुई मोबाइल UTS - MOBILE UNRESERVED TICKETING SYSTEM

पटना जंक्शन पर मोबाइल टिकटिंग सेवा की शुरुआत हो गई है. अब लाइन में लगे बगैर ही यात्री घूमते-फिरते टिकट ले सकते हैं.

Patna Junction
पटना जंक्शन पर मोबाइल अनारक्षित टिकट प्रणाली शुरू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 25, 2025, 10:59 AM IST

पटना: बिहार के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने पटना जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने मोबाइल यूटीएस सेवा (MUTS) की शुरुआत की है. इस नई पहल का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों पर टिकट खरीदने के दौरान होने वाली भीड़ और लंबी कतारों से यात्रियों को राहत दिलाना है. अब यात्री स्टेशन के प्लेटफार्म पर घूमते-फिरते हुए भी टीटीई से अपना टिकट खरीद सकते हैं.

मोबाइल यूटीएस सेवा की शुरुआत: यह प्रयोग पटना जंक्शन पर शुरू हो गया है और काफी संख्या में लोग टीटीई से टिकट प्राप्त कर रहे हैं. इससे लोगों को टिकट काउंटर पर लंबी कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ रही. पटना जंक्शन पर तैनात टीटीई शशि राजपूत और अंकित राजपूत ने इस नई सेवा के तहत कई यात्रियों को चलते-फिरते टिकट प्रदान किया.

कहीं से भी कटवा सकेंगे टिकट:यात्रियों को इससे न केवल समय की बचत हो रही है, बल्कि स्टेशन परिसर में भीड़ भी कम हो रही है. MUTS के माध्यम से अनारक्षित टिकट की यात्री खरीद कर रहे हैं. इस सुविधा से खासकर उन यात्रियों को भी राहत मिली है, जो अंतिम समय में स्टेशन पहुंचते हैं और टिकट काउंटर तक नहीं जा पाते हैं. इस सेवा को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

गेम चेंजर साबित होगा MUTS:दानापुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी पृथ्वी कुमार का कहना है कि इस सुविधा के तहत यात्री को अपनी यात्रा से संबंधित जानकारी जैसे कि ट्रेन का नाम, गंतव्य स्थान और यात्रा की श्रेणी टीटीई को बतानी होती है. इसके बाद टीटीई यात्रियों को ऑन-द-स्पॉट टिकट प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा कि MUTS सेवा यात्रियों के लिए गेम चेंजर साबित होगी और इससे टिकटिंग प्रक्रिया और अधिक सरल तथा सुगम बनेगी.

पटना जंक्शन (ETV Bharat)

"23 फरवरी से पटना जंक्शन पर मोबाइल अनारक्षित टिकट प्रणाली शुरू हो गई है. इससे यात्री न केवल लाइन में लगने से बच सकेंगे, बल्कि उनका समय भी बचेगा. भविष्य में इस सेवा को देश के अन्य बड़े रेलवे स्टेशनों पर भी लागू करने की भारतीय रेलवे की योजना है."- पृथ्वी कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, दानापुर रेल मंडल

ये भी पढ़ें:अब कहीं से भी बुक कर सकेंगे यात्रा और प्लेटफॉर्म टिकट, चुटकियों में होगा ऐसा, जानें पूरा प्रॉसेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details