राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोबाइल लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, सरगना समेत तीन आरोपी गिरफ्तार - Mobile robbery gang busted

Mobile Robbery Gang Busted, जयपुर पुलिस ने मोबाइल लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग के सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Mobile Robbery Gang Busted
Mobile Robbery Gang Busted

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 10, 2024, 9:18 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने मोबाइल लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मंगलवार को गैंग के सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 महंगे मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. गैंग का सरगना जुबेर उर्फ पिंडारी और उसके साथी मोहम्मद फारूक उर्फ टीना के साथ लूट के मोबाइल खरीदने वाले फजल उर्फ फैसल को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा ने बताया कि आरोपी मोहम्मद फारूक उर्फ टीना और जुबेर उर्फ पिंडारी से पूछताछ में सामने आया है कि गैंग का सरगना जुबेर उर्फ पिंडारी है. दोनों आरोपी स्मैक पीने के आदी हैं. दोनों सुनसान स्थान पर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी करके मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देते थे. सरगना जुबेर उर्फ पिंडारी अपने साथी मोहम्मद फारूक को चोरी की मोटरसाइकिल पर साथ लेकर राह चलते लोगों और ई-रिक्शा में बैठकर मोबाइल पर बात करने वाले लोगों को पीछे से झपट्टा मारकर मोबाइल लूटकर भाग जाते थे. लूट के मोबाइल को कौड़ियों के भाव बेच देते थे.

इसे भी पढ़ें -पाली में फिल्मी स्टाइल में व्यापारी से 18 लाख की लूट, चार आरोपियों की गिरफ्तारी - 4 Accused Arrested In Loot Case

आरोपी फजल उर्फ फैसल दोनों आरोपियों से चोरी का माल ओने-पौने दामो पर खरीदता था. गैंग का सरगना जुबेर उर्फ पिंडारी के विरुद्ध पहले से ही चोरी, लूट, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट के करीब 15 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी मोहम्मद फारूक उर्फ टीना के खिलाफ भी पूर्व में मोबाइल लूटने के 6 मुकदमे दर्ज हैं. दोनों आरोपी एक साल तक जेल में भी बंद रहे. आरोपियों से अन्य वारदातों में लूटे गए मोबाइल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक 5 अप्रैल, 2024 को ब्रह्मपुरी थाने में परिवादी कमरशाद ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. शहर में बढ़ रही मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों की रोकथाम और आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ रानू शर्मा और एसीपी आमेर शिवरतन गोदारा के निर्देशन में ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी ईश्वर चंद्र पारीक के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने चिन्हित स्थानों पर सादे वर्दी में रेकी की. तकनीकी रूप से गहन छानबीन करके सूचनाओं एकत्रित करके गैंग को चिन्हित किया. मामले में लुटेरों के साथ लूट का माल खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें -प्रेमजाल में फंसा युवक ने युवती से किया दुष्कर्म, शादी का झांसा दे लूटी नकदी और गहने, गिरफ्तार - Rape And Loot Accused Arrested

कार्रवाई में एसआई हरिओम सिंह, एएसआई हनुमान सहाय, कांस्टेबल प्रदीप, उमेश चंद, नफेसिंह, कानाराम, शंकर राम और श्रीराम की विशेष भूमिका रही है. आरोपियों ने जयपुर के आदर्श नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, सिंधी कैंप, रामगंज, गलता गेट, लाल कोठी, बनीपार्क समेत अन्य जगहों पर 25-30 लूट की वारदातें करना स्वीकार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details