बूंदी. जिले में भीषण गर्मी का दौर जारी है और पारा 46 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया है. इस बीच जिले में एक 65 वर्षीय महिला की मौत का मामला सामने आया है. जिले के सदर थाना क्षेत्र के खेरूणा गांव में मंगलवार को मनरेगा में काम कर रही एक महिला श्रमिक की मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से जानकारी जुटाई.
सदर थाना अधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि खेरूणा गांव के नोहरा मंदिर का मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय दल्लू बाई मनरेगा में काम करती हैं. सुबह के करीब 11 बजे अचानक काम करने के दौरान महिला के चक्कर आने से वह अचेत होकर गिर गई. आसपास के लोगों ने उठाया और परिजनों को सूचना दी. परिजन महिला को लेकर घर आए और वहां से सरकारी अस्पताल लेकर आ गए, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें :राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, राज्यवासियों को तपिश से बचाने के लिए सरकार ने बनाया ये मास्टर प्लान - Master Plan Ready
मृतका के बेटे फोरुलाल ने बताया कि गांव में चल रहे मनरेगा कार्य में मेरी मां दल्लू बाई काम करती थीं, जहां काम करते समय अचानक चक्कर खाकर नीचे गिर गईं. अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के 6 बेटे और 2 बेटियां हैं. सूचना पर सदर थाना पुलिम अस्पताल पहुंची और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. महिला की मौत गर्मी के कारण होना बताया जा रहा है, लेकिन चिकित्सा विभाग अभी महिला की गर्मी से मौत होने की पुष्टि नहीं कर रहा है. चिकित्सा प्रशासन द्वारा हीटवेव व भीषण गर्मी के मद्देनजर आमजन के लिए एहतियात बरतने व जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने का अलर्ट जारी किया है.
महिला के विसरा को कोटा एफएसएल व पैथोलॉजी डिपार्टमेंट भेजा : मृतक महिला का पोस्टमार्टम करने वाले मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉक्टर आशीष शर्मा ने बताया कि मृतका के परिजन गर्मी से मौत होना बता रहे हैं. महिला की उम्र भी अधिक है. मौत के कारणों की पुष्टि के लिए महिला के विसरा को जार में लिया है और सैम्पल को एफएसएल कोटा व मेडिकल कॉलेज पैथोलॉजी डिपार्टेमेंट में भेजा गया है. वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही गर्मी से मौत होने की पुष्टि हो पाएगी.