लखनऊ:जिन 13 विधान परिषद सदस्यों के लिए आने वाले दिनों में चुनाव होना है, उनमें से 10 भारतीय जनता पार्टी के हैं. जिस तरह से राज्यसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने अधिकतर चेहरों को बदल दिया था, कुछ इसी तरह से विधान परिषद चुनाव में भी हो सकता है. बीजेपी विधान परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन को लेकर भाजपा में मंथन का आगाज हो गया है. जल्द ही बीजेपी की कोर कमेटी की मीटिंग होगी. इसके बाद उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.
5 मई को इन विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल होगा समाप्त
डॉ. महेंद्र सिंह, भाजपा टिकट मिलेगा
मोहसिन रजा, भाजपा टिकट अभी हाँ-ना में अटका
अशोक कटियार, भाजपा टिकट कटेगा
अशोक धवन, भाजपा टिकट कटेगा
बुक्कल नवाब, भाजपा टिकट कटेगा
विजय बहादुर पाठक, भाजपा (जिम्मेदारी संगठन की रहेगी)
विद्यासागर सोनकर, भाजपा (टिकट नहीं मिलेगा, बेहतर जिम्मेदारी मिलेगी)
डॉ. सरोजिनी अग्रवाल, भाजपा (टिकट कटेगा)
निर्मला पासवान, भाजपा (टिकट कटेगा)
आशीष पटेल, अपना दल (अपना दल के कोटे से)
बीजेपी से हटाए जा चुके हैं यशवंत सिंह
भाजपा के वर्तमान में एक एमएलसी यशवंत सिंह का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है. यशवंत सिंह के बेटे ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ स्नातक क्षेत्र का एमएलसी चुनाव लड़ा था. वहां भाजपा प्रत्याशी हार गया और यशवंत सिंह का पुत्र जीत गया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने यशवंत सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. ऐसे में इस बार यशवंत सिंह का नाम कट जाएगा.
यह भी पढ़ें:राज्यसभा चुनाव 2024 : भाजपा के आठवें प्रत्याशी की जीत तय, सपा का भी एक विधायक बदलेगा पाला
यह भी पढ़ें:जानिए लोकसभा चुनावों में कितना कारगर होगा सपा-कांग्रेस गठबंधन, किसे होगा लाभ