धर्मशाला: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व सुलह के विधायक विपिन सिंह परमार ने सुखविंदर सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा मौजूदा सरकार ने हिमाचल प्रदेश को पूरे देश और दुनिया में अपमानित किया है. लोग दो साल की सत्ता के बाद सोचने को मजबूर हो रहे हैं कि ऐसी लीडरशिप के पास प्रदेश की कमान सौंप दी गई है जो बालक बुद्धि के प्रमाण एक बार नहीं बार-बार दे रहे हैं. यह व्यवस्था परिवर्तन नहीं है व्यवस्था पतन हो रहा है. इस दौरान भाजपा विधायक ने टॉयलेट टैक्स से लेकर अन्य विवादों पर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला.
बीजेपी विधायक ने जानकारी देते हुए कहा जिला कांगड़ा में 18 दिसंबर को सुबह दस बजे जोराबर स्टेडियम में बीजेपी आक्रोश प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन में भाजपा कांग्रेस सरकार द्वारा दो सालों में प्रदेश की जो दशा हुई है उसका एहसास सरकार को करवाएगी.
आज कांग्रेस को स्पष्टीकरण देना पड़ रहा है कि ना तो वह मुर्गा खाते हैं और ना ही समोसा खाते हैं. मंत्रियों को कहना पड़ रहा है कि हमने लगेज टैक्स नहीं लगाया. विपिन सिंह परमार ने कहा कि 18 दिसंबर को केंद्रीय विश्वविद्यालय का मुद्दा भी गूंजेगा. इस दौरान उन्होंने कांगड़ा जिले के साथ सौतेला व्यवहार करने का भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री कार्यालय देहरा में बनाया गया है लेकिन कांगड़ा का जिला मुख्यालय धर्मशाला है ना की देहरा है.
वहीं, इस मौके पर विधायक पवन काजल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में कांगड़ा के हितों की अनदेखी हुई है. इसके अलावा विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा के जन आक्रोश प्रदर्शन को जनता का समर्थन है. प्रदेश में असुरक्षा का वातावरण है.
ये भी पढ़ें:Fact Check: क्या सच में कटा था HRTC बस में कुकर का टिकट