देवघर: विधायक बनने के बाद सुरेश पासवान शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. जहां पर उन्होंने अपने प्रशंसकों से मिलकर सभी को अपनी जीत की शुभकामनाएं दी. विधायक बनने के बाद उन्होंने शहर के कई कार्यक्रमों में शिरकत की और लोगों के द्वारा किए गए स्वागत का अभिनंदन किया.
देवघर से विधायक बनने के बाद सुरेश पासवान के मंत्री बनने की पूरी उम्मीद थी. लेकिन मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए राजद कोटे से सुरेश पासवान की जगह संजय प्रसाद यादव को मंत्री बनाया गया. मंत्रिमंडल का गठन होने के बाद रांची से देवघर पहुंचते ही सुरेश पासवान ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से कहा कि उन्हें इस बार मंत्री नहीं बनाया गया है तो इसके लिए कोई भी प्रशंसक दुखी न हो.
उन्होंने कहा कि मंत्री बनाना और ना बन पाना पार्टी के निर्णय पर है. पार्टी ने जो निर्णय लिया है वह सोच समझकर निर्णय लिया होगा. इसीलिए उनकी तरफ से कोई भी विरोध नहीं किए जा रहे हैं. उन्होंने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वह भी इस बात को लेकर अपने को दुखी ना करें. राजद कोटे से सुरेश पासवान के मंत्री बनने की चर्चा जोरों पर थी क्योंकि वह राजद कोटे से एक बार मंत्री भी रह चुके हैं. लेकिन अंतिम समय में उनकी जगह संजय प्रसाद यादव को मंत्री बनाया गया.
विधायक सुरेश पासवान ने देवघर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे राज्य की सभी विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा वोट उन्हें मिले हैं. इसीलिए वह अपनी जनता का प्यार पाकर काफी खुश हैं. मंत्री बनना और ना बनना उनके लिए मायने नहीं रखता है. वह बिना मंत्री बने भी मंत्री की ही तरह अपने विधानसभा क्षेत्र का विकास करते रहेंगे.