कोटा:शहर में अल्पसंख्यक समुदाय को गत सरकार में भूमि अलॉट की गई थी. इसका विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में लोग लाडपुरा विधायक कल्पना देवी के कार्यालय पर पहुंचे. इन लोगों से मुलाकात के बाद विधायक कल्पना देवी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जब जमीन डेढ़ साल पहले अलॉट कांग्रेस के शासन में हुई थी, तब एक भी व्यक्ति नहीं आया. जबकि मैं इस इलाके में दो बार दौरा करके आई हूं. विधायक ने खरी-खरी सुनाते हुए कह दिया कि इस जमीन के अलॉटमेंट के बारे में जब उन्हें जानकारी मिली, तब उन्होंने इस पर कार्रवाई शुरू की.
इसमें सामने आया कि इसके पट्टे भी जारी हो गए हैं. इसके बावजूद भी इस पर रोक लगाई गई है. यहां तक कि यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मुलाकात कर इसको निरस्त करवाने की कार्रवाई भी शुरू की है. उन्होंने इसकी पूरी पत्रावलियां मंगवाई हैं. अलॉटमेंट पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. विधायक ने लोगों को आश्वासन दिलाया कि इस जमीन के अलॉटमेंट को निरस्त करवा दिया जाएगा.
विधायक कल्पना देवी ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Kota) पढ़ें:विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार ने लिया बड़ा निर्णय, मदरसे की भूमि का आवंटन रद्द - Protest in Udaipur
लाडपुरा से पैसा कमाया, दूसरे एरिया में लगाया: विधायक कल्पना देवी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने लाडपुरा को विकास से महरूम रखा है. उन्होंने कहा कि लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र से तत्कालीन यूआईटी ने जमीन को बेच पैसा कमाया है, लेकिन इसको सौंदर्यकरण पर खर्च कर दिया गया. लाडपुरा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी होने के बावजूद नहीं लगाया गया. अब भाजपा की सरकार से लोगों को उम्मीद है. इसीलिए हम लोग उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं.
विधायक कल्पना देवी से मिले आम नागरिक (ETV Bharat Kota) पढ़ें:कैम्बे गोल्फ जमीन आवंटन, हाईकोर्ट ने लीज डीड निरस्त करने को माना सही
सुनियोजित धोखा: इन लोगों का नेतृत्व कर पहुंचे कंवर सिंह चौधरी का कहना है कि पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने यह जमीन आवंटित की थी. यह काला तालाब से मानपुरा के बीच में मुख्य रोड पर आवंटित की गई. यह पूरा एरिया हिंदू बहुल है, ऐसे में यहां पर अल्पसंख्यक समुदाय को बड़ी जमीन आवंटित कर देना उचित नहीं है. इससे पहले भी देवली अरब रोड पर गत जमीन आवंटित कर दी गई है. यह सुनियोजित तरीके से धोखा सरकार ने किया है. कलेक्टर के नाम ज्ञापन बोरखेड़ा थाने पर दिया था.