धनबादः झारखंड में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. एनडीए और इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियां चुनाव में दमखम दिखाने के लिए राज्य स्तर से लेकर जिला मुख्यालय और पंचायत स्तर पर अपने संगठन के जरिए लोगों पहुंचने के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी चला रही है. राजनीतिक कार्यक्रम भी जगह जगह होने शुरू हो गए हैं.
वहीं निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी अपनी जमीन तलाश रहें हैं. निर्दलीय के पास अपने चेहरे को छोड़कर अन्य कोई भी स्टार प्रचारक नहीं होते हैं. ऐसे में इस विधानसभा में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को अब जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय में अपनी आस्था जता रहें हैं. एक तीसरे मोर्चे की कवायद राज्य में शुरू हो गई है. यह तीसरा मोर्चा सरयू राय के नेतृत्व में बनना लगभग तय माना जा रहा है.
लोक जनशक्ति दल संगठन के सूरज महतो पिछली बार बाघमारा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस बार की होने वाले विधानसभा चुनाव में सूरज महतो की तैयारी जोर शोर से चल रही है. उनके समर्थक भी इस बार की चुनाव को उत्साहित हैं. सूरज महतो ने सरयू राय में अपनी आस्था व्यक्त की है. धनबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सरयू राय हमारे आदरणीय नेता हैं. झारखंड के काफी प्रभावशाली नेता माने जाते हैं. झारखंड के अभिभावक समान नेता है उनका सम्मान और आदर हम करते हैं, उनके कार्य करने की शैली से हम बहुत प्रभावित हैं. युवा पीढ़ी उनके कार्यशैली को बहुत सम्मान करते हैं.
झारखंड के राजनीतिक क्षेत्र में तीसरा मोर्चा उनके द्वारा बनाया जा रहा है. इतने सम्मानित व्यक्ति को हम आदरपूर्वक अपने चुनाव प्रचार में बुलाना चाहते हैं. अगर वह हमारे बाघमारा क्षेत्र में आते हैं उनके स्वागत करने के लिए हम तैयार हैं. अपना सहयोग करने के लिए हम उन्हें खुद जाकर निमंत्रण देंगे. उन्होंने कहा कि अगर की हमारे जनता बाघमारा की जनता की हित की बात करता है तो हम उनके साथ हैं.