हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

"CM की तानाशाही से प्रदेश में हो रहे उपचुनाव, उन्हें केवल अपनी कुर्सी की चिंता" - MLA Pawan Kajal slam CM Sukhu

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 23, 2024, 4:45 PM IST

MLA Pawan Kajal slam CM Sukhu: बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष पवन काजल ने सीएम सुक्खू पर तानाशाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है और सीएम को केवल अपनी कुर्सी की चिंता है.

MLA Pawan Kajal attack on CM Sukhu
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष पवन काजल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (सोशल मीडिया)

कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक पवन काजल ने सीएम सुक्खू पर हमला बोला. उन्होंने कहा यह उपचुनाव मुख्यमंत्री की तानाशाही की वजह से हो रहे हैं जो भी हालात बने हैं उसके ज़िम्मेदार मुख्यमंत्री खुद हैं.

सीएम ने विधायकों के साथ बर्बरता की. इस कारण विधायकों ने अपना इस्तीफा दिया. मुख्यमंत्री ज़बरदस्ती अपनी बात मनवाना चाहते हैं. लोकतंत्र में विधायक अपने लोगों के हितों के साथ रहेगा ना की मुख्यमंत्री के निजी हितों के साथ. बीते दिनों पूरे प्रदेश ने देखा कि कांग्रेस के एक नेता ने आरोप लगाए कि उन्हें आठ घंटे बंधक बनाकर मुख्यमंत्री ने अपनी बातें मनवाने की कोशिश की.

विपक्ष इस तानाशाही के खिलाफ शुरू से आवाज उठा रहा है. पवन काजल ने कहा यह कोई पहला मामला नहीं है जब मुख्यमंत्री की तानाशाही के खिलाफ सरकार से आवाज उठी हो. इसके पहले कैबिनेट मंत्री के रोते हुए इस्तीफा देने की घटना को पूरे प्रदेश ने देखी.

कैबिनेट की बैठक से एक मंत्री रोते हुए बाहर निकले और दूसरे मंत्री उन्हें मनाते हुए अंदर ले जा रहे हैं. विधायक से लेकर पार्टी के नेता और अध्यक्ष तक मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के कामकाज और विकास ना करने को लेकर उंगली उठा रहे हैं.

सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग को ठगने का काम किया है. सरकार को आज पूरे प्रदेश ने नकार दिया है. लोकसभा चुनाव में 68 में से 61 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी को जीत मिली है. इस बार के विधानसभा उपचुनाव में भाजपा सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. विधायक काजल ने देहरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह के लिए वोट मांगते हुए कहा कि देहरा से जनता भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह को आशीर्वाद दे.

विधायक पवन काजल ने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. कोर्ट परिसर के पास दिन दहाड़े गोलियां चल रही हैं. लोगों की बेरहमी से हत्या हो रही है. बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. प्रदेश में ऐसी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती.

इस तरह की घटनाओं से देवभूमि की छवि खराब हो रही है लेकिन मुख्यमंत्री को सिर्फ़ अपनी कुर्सी बचाने से मतलब है. उनका सारा फोकस अपनी कुर्सी बचाने पर है. प्रदेश के लोगों से उनका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा देवभूमि के लोग इस तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं करेंगे. ऐसे में सरकार कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कदम उठाए.

ये भी पढ़ें:सत्ता का दुरुपयोग कर रहे CM सुक्खू, चुनाव प्रचार के समय BJP प्रत्याशी को किया जा रहा प्रताड़ित: रणधीर शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details