हरिद्वार:गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट ने गऊघाट पर सैकड़ों गरीब, नेत्रहीन और दिव्यांगजनों को कंबल वितरित किया. जिसमें हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. जहां उन्होंने अपने हाथों से कंबल बांटे. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि यूसीसी अन्य राज्यों के लिए नजीर बनेगा.
यूसीसी पर मदन कौशिक बोले- अन्य राज्यों के लिए बनेगा नजीर:हरिद्वार विधायकमदन कौशिक ने समान नागरिक संहिता पर कहा कि उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बनने वाला है. यूसीसी के लिए गठित कमेटी आगामी 2 फरवरी को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी. जिसके बाद आगामी 5 फरवरी को विधानसभा सत्र में चर्चा कर यूसीसी लागू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कमेटी ने राज्य के हर वर्ग से बातचीत करके ही यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार किया है. इसमें हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा गया है. यूसीसी लागू होने के बाद उत्तराखंड अन्य राज्यों के लिए भी नजीर बनेगा.