बालोद : गुण्डरदेही क्षेत्र के चैनगंज के समीप टेकापार गांव का है.जहां पर एक छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार पर कृषि जमीन को 14 हिस्सों में बांटकर प्लाटिंग की जा रही है. विधायक ने कहा कि अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई नहीं की गई तो सीधे आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा. इस दौरान विधायक ने बीजेपी नेताओं पर संरक्षण देने का आरोप भी लगाया.विधायक का आरोप है कि सारे नियमों को ताक पर रखकर अवैध प्लाटिंग की जा रही है. कृषि भूमि पर मुरुम बिछाकर प्लाटिंग की जा रही है. इस प्लाट में बालोद के एक व्यवसायी का नाम भी सामने आ रहा है.अवैध प्लाटिंग में अपना पैसा फंसाने वाले लोगों को बाद में सुविधाओं से महरूम होना पड़ सकता है. इस प्लॉट पर पहले फिल्म कलाकार पवन गांधी का नाम लिखा हुआ था. इसके बाद पवन गांधी का नाम हटा दिया गया है.
क्या होगी परेशानी ?:आपको बता दें कि पटवारी हल्का नंबर 00057 में 66/2, 67/1, 67/3, 67/4, 90/3, 90/1, 92, 93/3, 95, 94/1, 94/2, 98/3, 97/1, 96/2, 97/2 में वर्तमान में प्लाटिंग हुई है. तहसील कार्यालय थाना गुण्डरदेही के आसपास भी जमकर अवैध प्लाटिंग की गई है जिसे लेकर विधायक ने आंदोलन की चेतावनी दी है. टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से लेकर दूसरे विभागों के अनुमति बगैर जमीन टुकड़ों में बेची जाती है तो ऐसी कॉलोनियों में ना तो सड़क बनाई जाती है, न ही पानी बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं मिलती है. अवैध कॉलोनी बनाने वाले ओपन एरिया भी नहीं छोड़ते हैं.