हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहले पिता बने CM, अब मां चुनी गईं विधायक, कमलेश की जीत पर चहक उठी बेटियां - Kamlesh Thakur win Dehra seat

Himachal by election result 2024: देहरा विधानसभा सीट से सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल की है. सीएम सुक्खू की दोनों बेटियों कामुल ठाकुर और रुहून ठाकुर ने अपनी मां की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जाहिर की.

Himachal by election result
कामुल ठाकुर और रुहून ठाकुर, सीएम सुक्खू और विधायक कमलेश ठाकुर की बेटियां (ANI)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 4:03 PM IST

कांगड़ा: देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर ने विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. कमलेश ठाकुर ने बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह को 9,399 वोटों से मात दी है. कांग्रेस प्रत्याशी की इस जीत पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सीएम सुक्खू के परिवार में भी खुशी है.

कामुल ठाकुर और रुहून ठाकुर, सीएम सुक्खू और विधायक कमलेश ठाकुर की बेटियां (ANI)

सीएम सुक्खू की दोनों बेटियों कामुल ठाकुर और रुहून ठाकुर ने अपनी मां की जीत पर खुशी व्यक्त की है. कामुल ठाकुर ने कहा"माता के चुनाव जीतने पर वह बहुत खुश हैं. देहरा की जनता को शुक्रिया करते हैं कि उन्होंने मेरी माता पर भरोसा जताया. अब मेरी मां और पिता दोनों ही विधानसभा में होंगे ये गर्व की बात है. इससे ज्यादा हम जनता के आभारी हैं क्योंकि जनता ने ही मेरे पिता को मुख्यमंत्री और मां को विधायक बनाया है."

मुख्यमंत्री की दूसरी बेटी रुहून ठाकुर ने कहा"ये हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है. पहले पिताजी चुनाव जीते और अब मेरी मां भी चुनाव जीती हैं. इसके लिए देहरा की जनता का बहुत आभार जताते हैं. इस जीत का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और देहरा की जनता को जाता है."

वहीं, भविष्य में राजनीति में आने के सवाल पर दोनों ही बेटियों ने कहा अभी हमारा ऐसा कोई प्लान नहीं है. बता दें कि उपचुनाव में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने देहरा और नालागढ़ में जीत हासिल की है. वहीं, सीएम सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा ने जीत हासिल की है. देहरा में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर को 32,737 वोट पड़े और बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह को 23,338 वोट पड़े. कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर ने शुरुआत चार राउंड में पिछड़ने के बाद 9,399 वोटों से जीत हासिल कर ली.

ये भी पढ़ें:देहरा उपचुनाव में कमलेश ठाकुर की जीत, सीएम सुक्खू के 'मास्टर स्ट्रोक' से बीजेपी पस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details