कोटा. वन पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने मंगलवार को कोटा में वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में मौजूद लाडपुरा की विधायक कल्पना देवी ने एयरपोर्ट का निर्माण नहीं होने का मुद्दा उठा दिया. उन्होंने कहा कि कोटा में इको सेंसेटिव जोन या चंबल नदी के किनारे एक किलोमीटर तक का निर्माण नहीं होने की बात कही जाती थी. इसके बावजूद भी रिवरफ्रंट का निर्माण करवा दिया गया है, लेकिन एयरपोर्ट का निर्माण नहीं करवाया गया. इसमें वन विभाग के अधिकारी अड़ंगा अड़ा रहे हैं. जबकि रिवरफ्रंट के लिए नियमों को ताक पर रख दिया गया था.
कल्पना देवी ने यह भी कहा कि कोटा में रिवरफ्रंट की मांग किसी भी व्यक्ति ने नहीं की थी, लेकिन एयरपोर्ट की मांग हर व्यक्ति कर रहा है. विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि वन विभाग शंभूपुरा में एयरपोर्ट के लिए प्रस्तावित जमीन के लिए प्रोजेक्ट कॉस्ट का दो फीसदी यानी 20 करोड़ रुपए की मांग कर रहा है. यह गैर वाजिब मांग है. यह 20 करोड़ रुपए हम एक्सेम्प्ट करवाना चाहते हैं.
पढ़ें:ज्योतिरादित्य सिंधिया का सीएम पर हमला, कहा-गहलोत कर रहे एयरपोर्ट पर गलत बयानबाजी
नहीं बर्दाश्त करेंगे अवैध खनन:मंत्री संजय शर्मा ने बैठक में अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी तरह का अवैध खनन कोटा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वन भूमि पर अवैध खनन को हर हालत में रोक दें, क्रेशर भी बंद कर दें. वन विभाग की जमीन पर अब कोई अतिक्रमण भी नहीं होने दिया जाएगा. कोटा अवैध खनन का एक गढ़ है, यहां बड़ी मात्रा में अवैध खनन हो रहा है तो अधिकारियों से पूछा कि रोकने के लिए क्या कर रहे हैं.