झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बरबेंदिया पुल शिलान्यास के सरकारी विज्ञापन में नाम नहीं होने से विधायक इरफान अंसारी नाराज, सीएम को दी चेतावनी

MLA Irfan Ansari warned CM Champai Soren. बरबेंदिया पुल के शिलान्यास को लेकर सरकार द्वारा प्रकाशित विज्ञापन में नाम नहीं होने पर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने सीएम को ट्वीट कर चेतावनी दी है.

MLA Irfan Ansari warned CM
MLA Irfan Ansari warned CM

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 11, 2024, 12:48 PM IST

जामताड़ा : बराकर नदी के बरबेंदिया पुल निर्माण कार्य के शिलान्यास के सरकारी विज्ञापन में खुद का नाम नहीं होने पर विधायक इरोफान अंसारी ने नाराजगी और आपत्ति जतायी है. विधायक इरफान अंसारी ने ट्वीट कर सीएम को चेतावनी दी है. विधायक ने ट्वीट कर लिखा है कि बरबेंदिया पुल के शिलान्यास के सरकारी विज्ञापन में उनका नाम किसी भी अखबार में नहीं है. यह उनका अपमान है. इसे किसी भी कीमत पर वे बर्दाश्त नहीं करेंगे. स्वाभिमान से समझौता नहीं करेंगे.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मुख्यमंत्री द्वारा बराकर नदी पर 263.88 करोड़ की लागत से बनने वाले बरबेंदिया पुल के निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया था. रविवार को हुए इस पुल के शिलान्यास को लेकर सरकार की ओर से सभी अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित किये गये थे. सरकार और जामताड़ा जिला प्रशासन की ओर से बड़े-बड़े होर्डिंग बैनर भी लगाये गये थे.

होर्डिंग और बैनर में विधायक इरफान अंसारी का नाम और फोटो था. लेकिन अखबार में छपे विज्ञापन में स्थानीय विधायक इरफान अंसारी का नाम नहीं था. जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई है. उन्होंने इसे अपना अपमान बताया है. इस मामले को लेकर उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन विधायक इरफान अंसारी से संपर्क नहीं हो सका.

सालों से हो रही थी पुल निर्माण की मांग

आपको बता दें कि वर्षों से बराकर नदी पर बरबेंदिया पुल के निर्माण की मांग की जा रही थी. जिसके बाद झारखंड के इस सबसे लंबे पुल का शिलान्यास रविवार को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कर दिया, इस शिलान्यास समारोह में विधायक इरफान अंसारी भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:बराकर नदी पर बरबेंदिया पुल का सीएम चंपाई सोरेन ने किया शिलान्यास, भाजपा को बताया झूठ बोलने वाली पार्टी

यह भी पढ़ें:बरबेंदिया पुल निर्माण को हेमंत सरकार की मंजूरी, शुरू हुई राजनीति और श्रेय लेने की होड़

यह भी पढ़ें:बराकर नदी नाव हादसे के दो साल बाद भी नहीं शुरू हुआ बरबेंदिया पुल का निर्माण कार्य, 14 लोगों की हुई थी हादसे में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details