जामताड़ा:जिले के कालाझरिया में देर रात हुए ट्रेन हादसे को लेकर राजनीति गरमाने लगी है. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने जहां इस हादसे के लिए रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है, वहीं बीजेपी ने रेलवे प्रशासन पर किसी भी तरह की लापरवाही के आरोप से इनकार किया है.
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने रेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि रेलवे की लापरवाही के कारण दो लोगों की जान चली गयी और उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. उन्होंने गुरुवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में भी इसकी मांग उठाई.
बीजेपी ने बताया रेलवे को बदनाम करने की साजिश
वहीं इस घटना को लेकर बीजेपी नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा है कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी गयी. रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी अलर्ट रहे. मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से कोई लापरवाही नहीं हुई है. विपक्ष केंद्र सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है.
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भी घटना में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया और घटना के बारे में अफवाह फैलाकर रेलवे को बदनाम करने की साजिश का भी आरोप लगाया.
इस घटना पर ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है.