सवाई माधोपुर : जिले की बामनवास विधायक इंदिरा मीणा जिले के बौंली थाने में दर्ज विभिन्न लंबित प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ितों के साथ शनिवार देर रात बौंली थाने पहुंची. थानाधिकारी राधारमण गुप्ता से वार्ता के बाद भी विधायक इंदिरा मीणा उनकी दलीलों से संतुष्ट नही हुईं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ रात को ही बौंली थाना के समक्ष धरने पर बैठ गईं. रात भर कार्यकर्ताओं के साथ थाना परिसर में अलाव जलाकर विधायक धरने पर बैठी रहीं, जो आज भी जारी है.
विधायक इंदिरा मीणा का कहना है कि जब तक पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की जाती, वे पीड़ितों और अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठी रहेंगी. बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने बताया कि बौंली थाने पर विभिन्न धाराओं में कई प्रकरण दर्ज हैं. उनका आरोप है कि कुछ आरोपी ऐसे हैं जो अवैध खनन, पॉक्सो व धोखाधड़ी जैसे संगीन अपराधों में फरार चल रहे हैं, लेकिन बौंली थाना पुलिस ने उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. इन्हीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बौंली थाने के समक्ष देर रात से ही धरने पर बैठी हैं.