राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बौंली थाने के बाहर धरने पर बैठीं विधायक इंदिरा मीणा, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी - MLA INDIRA MEENA SAT ON STRIKE

विभिन्न मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विधायक इंदिरा मीणा बौंली पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठी हैं.

बौंली थाने के बाहर धरने पर बैठी विधायक
बौंली थाने के बाहर धरने पर बैठी विधायक (ETV Bharat Sawai Madhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 11 hours ago

सवाई माधोपुर : जिले की बामनवास विधायक इंदिरा मीणा जिले के बौंली थाने में दर्ज विभिन्न लंबित प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ितों के साथ शनिवार देर रात बौंली थाने पहुंची. थानाधिकारी राधारमण गुप्ता से वार्ता के बाद भी विधायक इंदिरा मीणा उनकी दलीलों से संतुष्ट नही हुईं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ रात को ही बौंली थाना के समक्ष धरने पर बैठ गईं. रात भर कार्यकर्ताओं के साथ थाना परिसर में अलाव जलाकर विधायक धरने पर बैठी रहीं, जो आज भी जारी है.

विधायक इंदिरा मीणा का कहना है कि जब तक पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की जाती, वे पीड़ितों और अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठी रहेंगी. बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने बताया कि बौंली थाने पर विभिन्न धाराओं में कई प्रकरण दर्ज हैं. उनका आरोप है कि कुछ आरोपी ऐसे हैं जो अवैध खनन, पॉक्सो व धोखाधड़ी जैसे संगीन अपराधों में फरार चल रहे हैं, लेकिन बौंली थाना पुलिस ने उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. इन्हीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बौंली थाने के समक्ष देर रात से ही धरने पर बैठी हैं.

रातभर थाने के बाहर बैठी रहीं इंदिरा मीणा (वीडियो ईटीवी भारत सवाई माधोपुर)

पढ़ें.कांग्रेस कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के विरोध में पूर्व मंत्री ने थाने पर दिया धरना, वहीं बिस्तर लगाकर लेट गए

हालांकि, इस दौरान थानाधिकारी राधारमण गुप्ता व विधायक इंदिरा मीणा के बीच वार्ता भी हुई और थानाधिकारी राधारमण गुप्ता ने 10 दिन में कार्रवाई का विधायक को आश्वासन भी दिया, लेकिन विधायक इंदिरा मीना थानाधिकारी की दलीलों से संतुष्ट नहीं हुईं और त्वरित कार्रवाई की मांग पर अड़ी रहीं. रात से धरना जारी है. पुलिस प्रशासन समझाइश में जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details