राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'गहलोत सरकार ने नए जिले बनाए, लेकिन बहरोड की जनता को बस बहला दिया' : जसवंत सिंह यादव - Behror MLA Targets Ashok Gehlot - BEHROR MLA TARGETS ASHOK GEHLOT

बहरोड जिला अस्पताल में सोनोग्राफी के उद्धघाटन के लिए पहुंचे विधायक डॉक्टर जसवंत सिंह यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गहलोत ने नए जिले बनाए, लेकिन बहरोड की जनता को बस बहला दिया है.

विधायक डॉक्टर जसवंत सिंह यादव
विधायक डॉक्टर जसवंत सिंह यादव (ETV Bharat Behror)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 13, 2024, 4:32 PM IST

विधायक डॉक्टर जसवंत सिंह यादव. (ETV Bharat Behror)

बहरोड. जिला अस्पताल में सोनोग्राफी के उद्धघाटन के दौरान विधायक डॉक्टर जसवंत सिंह यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गहलोत ने बहरोड की जनता के साथ छलावा किया है. कोटपुतली-बहरोड को जिला बना दिया, लेकिन बहरोड की जनता को बहला दिया गया है. अब राजस्थान और केंद्र में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बन गई है. अब बहरोड का विकास हमें जबरन छीन कर लाना होगा.

सिर्फ नाम के लिए बना अस्पताल : उन्होंने कहा कि उनका मकसद बहरोड में विकास करना है, इसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़े. उन्होंने पूर्व कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बहरोड में जिला अस्पताल बनाए डेढ़ साल हो गए, लेकिन उपकरण कुछ भी नहीं आए. नाम के लिए जिला अस्पताल बनाने से काम नहीं चलता है. अब अस्पताल में जल्द ही अन्य मशीनें लाई जाएंगी, जिससे बहरोड की जनता को उसका लाभ मिलेगा.

पढ़ें.गहलोत का बड़ा बयान, कहा-यदि भाजपा के मन में अलोकतांत्रिक कृत्य का इरादा नहीं, तो स्पीकर पद दें सहयोगी दलों को

अस्पताल में उद्धघाटन के बाद विधायक जसवंत सिंह यादव ने नगर परिषद की मीटिंग में भाग लेकर सीमांकन को लेकर जोड़े गए 12 गांवों पर पार्षदों से चर्चा की. साथ ही उनके विचार मांगे और जिला कलेक्टर को भेजने पर प्रस्ताव पारित हुआ. बीजेपी कार्यालय पर जनसुनवाई में बिजली, पानी की समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए, ताकि जनता इस भीषण गर्मी में परेशान न हो. वहीं, जन सुनवाई में पहुंचे लोगों की कुछ समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान किया. इस दौरान बीजेपी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details