झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: बागी हुए झामुमो विधायक दिनेश मरांडी, अपने ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा

पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा विधानसभा से मौजूदा जेएमएम विधायक का टिकट कटने से वे अपनी ही पार्टी के खिलाफ हो गए हैं.

litipara-mla-dinesh-marandi-attacks-on-jmm-party-pakur
लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 13, 2024, 7:33 PM IST

पाकुड़: झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ माने जाने वाले लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश विलियम मरांडी इन दिनों अपने ही सीएम व केंद्रीय प्रवक्ता के बारे में बयानबाजी कर रहे हैं. बयानबाजी भी ऐसा की आप भी सुनकर आश्चर्य हो जाएंगे.

पाकुड़ जिला में दूसरे चरण 20 नवंबर को चुनाव है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लिट्टीपाड़ा के वर्तमान विधायक दिनेश विलियम मरांडी का टिकट काटकर पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू को प्रत्याशी बनाया है. हेमलाल मुर्मू को प्रत्याशी बनाने के बाद विधायक दिनेश मरांडी ने कई बार बयानबाजी की है. लेकिन इस बार तो उन्होंने अपने बयान में ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जिसे सुनकर लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोग ही नहीं बल्कि कांग्रेस, भाजपा, झामुमो सहित अन्य दलों के कार्यकर्ता और समर्थक जैसी मुंह वैसी बातें करने लगे हैं.

लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी का बयान (ईटीवी भारत)

दरअसल, केंद्रीय प्रवक्ता सह प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू ने अपने बयान में कहा था कि 'लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या है. इलाके में वर्षों से सड़क नहीं बना है और इस क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है. इसलिए पार्टी ने हमें क्षेत्र की विकास के लिए भेजा है'. इस बयान से विधायक दिनेश बौखला गए हैं और प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए बयानबाजी करने लगे हैं.

विधायक दिनेश मरांडी ऐसे बौखला गए कि उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने संथाल परगना के सभी सीटों पर जेएमएम पर हार की भी बात कही है. विधायक दिनेश मरांडी ने सीएम के विधायक प्रतिनिधि पर भी सवाल खड़ा किये और उनके खिलाफ भी बयानबाजी किया है. उन्होंने कहा कि क्या झारखंड में लोग नहीं थे कि प्रतिनिधि के लिए बिहार के पंकज मिश्रा को रखे हैं.

बता दें कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व साइमन मरांडी, सुशीला हांसदा ने चार दशक से अधिक किया और उसके बाद 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में झामुमो ने साइमन मरांडी के पुत्र दिनेश विलियम मरांडी को टिकट दिया था. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 2024 में विधायक दिनेश के खिलाफ संगठन से जुड़े नेताओ ने पार्टी आलाकमान से शिकायत किया था. कि पार्टी दुबारा दिनेश को टिकट देने से पर सीट से हार का सामना कर सकता है. पार्टी ने इस परंपरागत सीट को बचाये रखने के लिए केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू को लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Election 2024: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सरकार पर किया तीखा हमला, बाबूधन मुर्मू के पक्ष में किया प्रचार

Jharkhand Assembly Election 2024: पाकुड़ में सत्ता पक्ष और विपक्ष नये चेहरों पर दारोमदार, जनता करेगी स्वीकार या हो जाएंगे दरकिनार

Jharkhand Election 2024: पाकुड़ सीट पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला, आजसू से अजहर इस्लाम की प्रतिष्ठा दांव पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details