पाकुड़: झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ माने जाने वाले लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश विलियम मरांडी इन दिनों अपने ही सीएम व केंद्रीय प्रवक्ता के बारे में बयानबाजी कर रहे हैं. बयानबाजी भी ऐसा की आप भी सुनकर आश्चर्य हो जाएंगे.
पाकुड़ जिला में दूसरे चरण 20 नवंबर को चुनाव है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लिट्टीपाड़ा के वर्तमान विधायक दिनेश विलियम मरांडी का टिकट काटकर पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू को प्रत्याशी बनाया है. हेमलाल मुर्मू को प्रत्याशी बनाने के बाद विधायक दिनेश मरांडी ने कई बार बयानबाजी की है. लेकिन इस बार तो उन्होंने अपने बयान में ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जिसे सुनकर लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोग ही नहीं बल्कि कांग्रेस, भाजपा, झामुमो सहित अन्य दलों के कार्यकर्ता और समर्थक जैसी मुंह वैसी बातें करने लगे हैं.
दरअसल, केंद्रीय प्रवक्ता सह प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू ने अपने बयान में कहा था कि 'लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या है. इलाके में वर्षों से सड़क नहीं बना है और इस क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है. इसलिए पार्टी ने हमें क्षेत्र की विकास के लिए भेजा है'. इस बयान से विधायक दिनेश बौखला गए हैं और प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए बयानबाजी करने लगे हैं.
विधायक दिनेश मरांडी ऐसे बौखला गए कि उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने संथाल परगना के सभी सीटों पर जेएमएम पर हार की भी बात कही है. विधायक दिनेश मरांडी ने सीएम के विधायक प्रतिनिधि पर भी सवाल खड़ा किये और उनके खिलाफ भी बयानबाजी किया है. उन्होंने कहा कि क्या झारखंड में लोग नहीं थे कि प्रतिनिधि के लिए बिहार के पंकज मिश्रा को रखे हैं.