धनबादः बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को धनबाद लोकसभा सीट के लिए बीजेपी ने टिकट देकर उन पर अपना भरोसा जताया है. विधायक को पार्टी से टिकट मिलने की खबर सुनकर उनके समर्थक काफी उत्साहित हो गए. जिसके बाद समर्थकों का हुजूम चिटाही स्थित विधायक के आवास पहुंच गया. समर्थक पार्टी और ढुल्लू महतो जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. वहीं विधायक के परिवार वाले भी इस खबर से बेहद खुश हैं.
ढुल्लू समर्थकों में उत्साह
विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है. पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है, उस जिम्मेदारी पर हम खरा उतरने की कोशिश करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी, प्रतिपक्ष नेता अमर बाउरी, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह के प्रति उन्होंने आभार जताया.
भरोसे को बरकरार रखूंगाः ढुल्लू महतो
ढुल्लू महतो ने कहा कि प्रभु श्री राम का हमने चिटाही में मंदिर का निर्माण करवाया है. लगातार हम प्रभु श्री राम की सेवा कर रहे हैं. पार्टी ने जो भरोसा हमारे प्रति दिखाया है. उस भरोसे को मैं बरकरार रखूंगा. प्रभु श्री राम की तरह ही जनता की भी मैं सेवा करूंगा. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि प्रभु श्री राम का आशीर्वाद हमारे और धनबाद की जनता पर रहेगा.