झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाघमारा विधायक को टिकट मिलने से समर्थकों में उत्साह, ढुल्लू महतो ने पार्टी के नेताओं का जताया आभार - Dhanbad Lok Sabha seat - DHANBAD LOK SABHA SEAT

DHANBAD LOK SABHA SEAT. बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो धनबाद लोकसभा सीट से टिकट मिलने पर खुश हैं. उन्होंने पार्टी के प्रति आभार जताया है. ढुल्लू महतो ने कहा कि वो पार्टी के भरोसे को कायम रखने की पूरी कोशिश करेंगे.

MLA Dhullu Mahato expressed gratitude towards senior party leaders on getting ticket from Dhanbad Lok Sabha seat
MLA Dhullu Mahato expressed gratitude towards senior party leaders on getting ticket from Dhanbad Lok Sabha seat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 25, 2024, 7:39 AM IST

Updated : Mar 25, 2024, 7:55 AM IST

धनबाद से टिकट मिलने पर ढुल्लू महतो की प्रतिक्रिया

धनबादः बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को धनबाद लोकसभा सीट के लिए बीजेपी ने टिकट देकर उन पर अपना भरोसा जताया है. विधायक को पार्टी से टिकट मिलने की खबर सुनकर उनके समर्थक काफी उत्साहित हो गए. जिसके बाद समर्थकों का हुजूम चिटाही स्थित विधायक के आवास पहुंच गया. समर्थक पार्टी और ढुल्लू महतो जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. वहीं विधायक के परिवार वाले भी इस खबर से बेहद खुश हैं.

ढुल्लू समर्थकों में उत्साह

विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है. पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है, उस जिम्मेदारी पर हम खरा उतरने की कोशिश करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी, प्रतिपक्ष नेता अमर बाउरी, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह के प्रति उन्होंने आभार जताया.

भरोसे को बरकरार रखूंगाः ढुल्लू महतो

ढुल्लू महतो ने कहा कि प्रभु श्री राम का हमने चिटाही में मंदिर का निर्माण करवाया है. लगातार हम प्रभु श्री राम की सेवा कर रहे हैं. पार्टी ने जो भरोसा हमारे प्रति दिखाया है. उस भरोसे को मैं बरकरार रखूंगा. प्रभु श्री राम की तरह ही जनता की भी मैं सेवा करूंगा. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि प्रभु श्री राम का आशीर्वाद हमारे और धनबाद की जनता पर रहेगा.

वहीं विधायक की पत्नी सावित्री देवी ने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास उनके पति पर जताया है. उस पर खड़ा उतरने का काम करेंगे. जो लोग विरोध कर रहे थे उनके लिए कुछ नहीं कहेंगे, जिस सेवा भावना से काम कर रहे वह करते रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए पांचवी लिस्ट की जारी, जानिए दुमका-धनबाद और चतरा से कौन है उम्मीदवार

धनबाद लोकसभा सीट पर कौन होगा बीजेपी उम्मीदवार, जानिए कारोबारियों ने ढुल्लू, रागिनी और राज में किसे बताया अपनी पसंद

धनबाद में चुनाव जीतने की रणनीति बनाने में जुटी बीजेपी, बाबूलाल मरांडी ने संभाला मोर्चा, कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स


Last Updated : Mar 25, 2024, 7:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details