गोड्डा :लोकसभा चुनाव में महिलाओं को लेकर कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है. कांग्रेस ने महिलाओं के लिए पांच न्याय की घोषणा की है. इसके तहत आधी आबादी को पूरा अधिकार देने का वादा किया गया है. महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने इस घोषणा का स्वागत किया है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया है.
50 फीसदी नौकरियां महिलाओं के लिए आरक्षित
दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो सभी सरकारी भर्तियों में 50 फीसदी नौकरियां महिलाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पांच महिला न्याय की घोषणा की है. देश में कांग्रेस की सरकार आती है तो गरीब परिवार की महिला को 1 लाख रुपये की गारंटी सहायता दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि आधी आबादी को पूरा हक दिलाने के लिए सरकारी भर्तियों में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी. साथ ही आशा, आंगनबाड़ी और मिड डे मिल योजना से जुड़ी महिलाओं को पचास फीसदी वेतन वृद्धि दी जाएगी.
पंचायत में की जाएगी मैत्री की नियुक्ति