पटना:सोमवार को बिहार विधानसभा के दौरान आरजेडी के तीन विधायकों ने तेजस्वी यादव का 'खेल' बिगाड़ दिया. न केवल उन्होंने क्रॉस वोटिंग की, बल्कि सत्ता पक्ष के पाले में जा बैठे. जिसके बाद लगातार चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव के 'विश्वासघात' को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता हमलावर हैं. वहीं शिवहर से विधायक चेतन आनंदने पाला बदलने के सवाल का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि वहां मेरा और मेरे परिवार का अपमान हो रहा था.
तेजस्वी का साथ छोड़ने के बाद बोले चेतन: विधायक चेतन आनंद ने कहा कि आरजेडी के छोटे-छोटे नेताओं ने मुझे गाली दी, मुझे जबरन तेजस्वी आवास में रोका गया. मेरा अपमान हुआ. उसके बाद भी हम उनके साथ थे. जहां तक 10 तारीख को तेजस्वी यादव के आवास पर रुकने का सवाल है तो असल में कंफ्यूजन हुआ था. मैंने कहा कि मुझे घर जाने दीजिए लेकिन मुझे रोका गया. इतने दिनों तक सभी लोगों ने देखा कि कैसे मेरे परिवार के बारे में अपशब्द कहे जा रहे थे, ऐसे में मुझे तो फैसला लेना ही था.
"आरजेडी के छोटे-छोटे नेताओं ने मुझे गाली दी, मुझे जबरन तेजस्वी आवास में रोका गया. मेरा अपमान हुआ. उसके बाद भी हम आपके साथ थे. 10 तारीख को पूरा कंफ्यूजन हुआ था. मैंने उनसे रिक्वेस्ट किया कि मुझे जाने दीजिए. एक बात समझना होगा कि वो लोग हमारे बारे में कुछ भी बोले, उससे फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन मेरे परिवार के बारे में कोई कुछ बोलेगा तो हम उसे बख्शेंगे नहीं."-चेतन आनंद, विधायक, शिवहर
'ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है, सब को पिलाना है':वहीं फ्लोर टेस्ट के दिन आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए कहा था, 'कुंए में बहुत पानी है, सबको पिलाना है.'