नैनीताल:नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारक मैदान में उतार दिए हैं. प्रत्याशियों के लिए स्टार प्रचारक लगातार वोट मांग रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक बंशीधर भगत सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट के लिए जनता से वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने जनता को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया.
भारतीय जनता पार्टी नगर पालिका अध्यक्ष की उम्मीदवार जीवंती भट्ट द्वारा अपने समर्थकों के साथ लगातार दो दिनों तक नैनीताल नगर पालिका कार्यालय, जल संस्थान, विद्युत कार्यालय और स्टेट बैंक परिसर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया गया. आज विधायक कालाढूंगी और पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने पार्टी प्रत्याशी जीवंती भट्ट के साथ मल्लीताल बाजार में डोर टू डोर जनसंपर्क किया और सूखाताल वार्ड में एक नुक्कड़ सभा आयोजित की. उसके बाद तल्लीताल बाजार में भी जनसंपर्क करने के बाद एक नुक्कड़ सभा में बंशीधर भगत ने हिस्सा लिया.