उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल निकाय चुनाव प्रचार में उतरे बंशीधर भगत, पेंशन और ग्रेच्युटी का किया वादा - UTTARAKHAND LOCAL BODY ELECTION

नैनीताल में विधायक बंशीधर भगत ने भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट के पक्ष में लोगों से जनसंपर्क किया.

UTTARAKHAND LOCAL BODY ELECTION
नैनीताल में विधायक बंशीधर भगत ने संभाला मोर्चा (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 19, 2025, 6:57 PM IST

नैनीताल:नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारक मैदान में उतार दिए हैं. प्रत्याशियों के लिए स्टार प्रचारक लगातार वोट मांग रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक बंशीधर भगत सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट के लिए जनता से वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने जनता को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया.

भारतीय जनता पार्टी नगर पालिका अध्यक्ष की उम्मीदवार जीवंती भट्ट द्वारा अपने समर्थकों के साथ लगातार दो दिनों तक नैनीताल नगर पालिका कार्यालय, जल संस्थान, विद्युत कार्यालय और स्टेट बैंक परिसर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया गया. आज विधायक कालाढूंगी और पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने पार्टी प्रत्याशी जीवंती भट्ट के साथ मल्लीताल बाजार में डोर टू डोर जनसंपर्क किया और सूखाताल वार्ड में एक नुक्कड़ सभा आयोजित की. उसके बाद तल्लीताल बाजार में भी जनसंपर्क करने के बाद एक नुक्कड़ सभा में बंशीधर भगत ने हिस्सा लिया.

नैनीताल निकाय चुनाव प्रचार में उतरे बंशीधर भगत (VIDEO-ETV Bharat)

पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने बताया कि साल 2022 में जब मैं शहरी विकास मंत्री था, तब उनके द्वारा नैनीताल को 12 करोड़ रुपए शहर के विकास के लिए दिए गए थे, जिसमें से केवल 5 करोड़ रुपए का ही उपयोग किया गया. बाकी रुपए के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है, लेकिन नैनीताल में भाजपा का अध्यक्ष का ना होना नैनीताल की जनता के लिए दुर्भाग्य है. भगत ने नगर पालिका के कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि अगर इस नैनीताल में भाजपा प्रत्याशी अध्यक्ष बनती हैं, तो वह एक माह के अंदर ही कर्मचारियों को उनका लंबित वेतन, पेंशन एवं ग्रेच्युटी का भुगतान करेंगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details