भरतपुर :वैर विधायक बहादुर सिंह कोली का एससी-एसटी मामलों को लेकर एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा झूठे केस एससी एसटी मामलों (3एक्ट) के होते हैं. इसलिए 3 एक्ट की गुंडागर्दी खत्म होनी चाहिए. कोई व्यक्ति किसी को शादी के लिए पैसे उधार देता है और वापस मांगता है तो भी उस पर एससी-एसटी एक्ट के तहत झूठे केस दर्ज करा दिए जाते हैं.
दरअसल, विधायक कोली बुधवार को बयाना के खेड़ली मोड़ चौकी के थाना क्रमोन्नत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही. खास बात यह रही कि जब विधायक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे तो वहां एसपी मृदुल कच्छावा और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे.