जोधपुर.शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शुक्रवार को चामू थाना पुलिस के खिलाफ शुरू हुआ धरना प्रदर्शन अब समाप्त हो गया है. एएसपी को ज्ञापन देने के बाद विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब इस मामले में सरकार से बात होगी. इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात हो गई है और वो अब जयपुर जाएंगे. राठौड़ ने आगे कहा कि पुलिस ने जो मामला दर्ज किया है, वो बनता ही नहीं है. सिर्फ दबाव में आकर यह मामला दर्ज किया गया है. रात को जिस तरीके से कार्यकर्ताओं के घर जाकर दबिश दी गई थी, वो अब नहीं होगी. पुलिसकर्मियों ने जिस तरह से महिलाओं के साथ व्यवहार किया, वो असहनीय था. ये सारी बातें वो अब सीएम से मुलाकात कर उन्हें बताएंगे.
दरअसल, गुरुवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शेरगढ़ के दौरे पर थे. वहीं, शेरगढ़ मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए एकत्रित हुए थे, लेकिन शेखावत का काफिला बिना उनसे मिले ही आगे निकल गया. उसके बाद मौके पर एकत्रित हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस बीच रात को भालू गांव में मंडल अध्यक्ष रामसिंह सहित अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता शेखावत से मिलने पहुंचे, लेकिन उन्हें मुलाकात करने से रोक दिया गया. इससे विवाद गहरा गया और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें -कथित Viral Audio Clip : पूर्व विधायक बोले- शेखावत चाहते हैं कि बाबू सिंह को खत्म कर भाजपा में राजपूतों का अकेला लीडर रहूं