हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"कंगना रनौत ने हिमाचल का नाम देश में किया रोशन, मेरा बेटा भी फिल्म इंडस्ट्री में" - Anil sharma on Vikramaditya Singh

MLA Anil Sharma in Pandoh: भाजपा के विधायक अनिल शर्मा ने विक्रमादित्य सिंह पर पंडोह में जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा वीरभद्र परिवार के साथ आज भी हमारी आर-पार की लड़ाई है. डिटेल में पढ़ें खबर...

अनिल शर्मा, भाजपा विधायक
अनिल शर्मा, भाजपा विधायक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 9:42 PM IST

मंडी:सदर से भाजपा के विधायक अनिल शर्मा ने पंडोह में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा स्व. वीरभद्र सिंह के परिवार के साथ उनके परिवार की जो आर-पार की लड़ाई है वो आज भी जारी है. इस लड़ाई का परिणाम हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में स्पष्ट हो चुका है. यह बात उन्होंने पंडोह के साथ लगते स्योगी में जारी 7 दिवसीय माता त्रिपुरा बूढ़ी भैरवा मेले के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही.

अनिल शर्मा, भाजपा विधायक (ETV Bharat)

विधायक अनिल शर्मा ने कहा लोकसभा चुनाव के बाद जब शिमला में उनकी मुलाकात कांग्रेस के प्रत्याशी रहे और मौजूदा सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से हुई तो उस वक्त विक्रमादित्य सिंह ने चुनाव के दौरान उनके खिलाफ कही गई बातों पर अपनी बात रखी.

इस पर विधायक अनिल शर्मा ने उन्हें जबाव दिया"जो आर-पार की लड़ाई है वो आज भी जारी है. इसी के चलते इस बार मंडी सदर से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को भारी मतों से जीत मिली. आज कंगना इतिहास रचकर केंद्र में गई है. वो उस क्षेत्र से आती है जहां आज मेरा बेटा भी कामयाबी की तरफ बढ़ रहा है. मंडी सदर की जनता से उन्हें जो प्यार और समर्थन मिलता रहा है उसे वह कभी नहीं भुला सकते."

विधायक अनिल शर्मा ने कहा आज विपक्ष का विधायक होने के बाद भी वह मंडी सदर के विकास के लिए योजनाएं ला रहे हैं और पैसा भी. मंडी सदर के नेताओं में यदि दम है तो वे अपनी सरकार होने के बाद यहां के विकास के लिए पैसा क्यों नहीं ला पा रहे. विधायक ने कहा आज वह बेशक दूसरे दल में हैं लेकिन इस बात को कोई नहीं झूठला सकता कि प्रदेश के मौजूदा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को राजनीति में लाने का सबसे बड़ा श्रेय स्व. पंडित सुखराम को जाता है.

हाल ही में जब मंडी जिला के सभी 9 भाजपा विधायकों को विकास कार्यों के लिए पैसा नहीं मिला तो वे सीएम से मिले और उस स्थिति में भी मंडी शहर के बाईपास के लिए 22 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करवाकर लाए.

विधायक ने कहा उन्होंने सीएम को कोटली क्षेत्र के विकास को लेकर अवगत करवाया है क्योंकि यह स्व. पंडित सुखराम की जन्म और कर्मभूमि रही है. इस पर सीएम ने कोटली में जल्द ही राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का आश्वासन दिया है. इसके लिए उन्होंने 50 बीघा जमीन को तलाशने का काम शुरू कर दिया है. जल्द ही जमीन की तलाश पूरी करके इस स्कूल के भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में युवाओं के लिए खुशखबरी, इस सरकारी महकमे में भरे जाएंगे इतने पद

ABOUT THE AUTHOR

...view details